Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दाह संस्कार से लौट रहे बाइक सवार तीन लोग चार पहिया वाहन की चपेट आ गए. इस सड़क दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बाइक सवार 50 वर्षीय जलधारी निषाद व धर्मपाल निषाद के रूप में हुई है. वहीं 55 वर्षीय राम वचन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे गीडा थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी कार की डिवाइडर से टक्कर, एक की मौत
दाह संस्कार में हुए थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाइक सवार तीनों लोग खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालनवर की रहने वाली महिला के दाह संस्कार में शनिवार शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद उसी दिन रात करीब आठ बजे तीनों एक ही बाइक से तालनवर के गांव लौट रहे थे. तभी गीडा थाना क्षेत्र में बेतउआ गांव के सामने फोरलेन पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आए चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में जलधारी और धर्मपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं राम बचन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur: कपड़े के शोरूम पर दर्जनों लोगों ने जमकर की तोड़फोड़, दो कर्मी गंभीर रूप से घायल
एक ही गांव के रहने वाले थे तीनों
पुलिस के अनुसार राम बचन बाहर रहकर पेंट पालिश का काम करते हैं. दो माह पहले घर आए थे. वहीं धर्मपाल के चार पुत्र हैं और जलधारी की कोई संतान नहीं है उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था. एक ही टोला के दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस अधिकार ने बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई वह मजदूरी करते थे. स्वजन को सूचना पहुंचा दी गई है, जिस वाहन ने बाइक में टक्कर मारी है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है, जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Accident: गोरखपुर से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस बिजली के पोल से टकराई, एक की मौत और 32 घायल
यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़े बमबाजी करने वाले तीन दोस्त, 12 बम बरामद, ये है पूरा मामला