UP Accident: गोरखपुर से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस बिजली के पोल से टकराई, एक की मौत और 32 घायल

गोरखपुर से दिल्ली आ रही एक डबल डेकर बस भेलसर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो 32 लोग घायल हो गए हैं. ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Crime File

UP Bus Accident

Gorakhpur:  गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस भेलसर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 32 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की वजह बस चालक को नींद आना बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि झपकी के कारण बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और फुटब्रिज पर लगे पोल से टकरा गई.  

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार रात डेढ़ बजे हुआ. भेलसर पुलिस चौकी के प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि डबल डेकर बस बीआर28पी5076 गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. ड्राइवर को इस दौरान झपकी आ गई. झपकी के कारण बस अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बस सड़क के किनारे फुटब्रिज पर लगे पोल से टकराकर पलट गई. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. हंगमा मचा तो हाईवे किनारे रहने वाले लोग बचाने के लिए दौड़े. हादसे के बाद अयोध्या से लखनऊ जाने वाली रोड पर जाम लग गया.

19 लोगों की हालत गंभीर

पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में गोरखपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले अमित शर्मा (28) क मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा, 32 लोग घायल हो गए. उन्हें सीएचसी में भर्ती करवाया गया. यहां 19 लोगों की हालत गंभीर मिली, जिस वजह से उन्हें तुरंत  दर्शननगर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि अधिकांश घायल यात्री गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और नेपाल के रहने वाले हैं.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज केस

थाना प्रभारी संजय मौर्या ने बताया कि जेसीबी की मदद से पुलिस ने बस को हाईवे से उठवाया. करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. ड्राइवर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. अज्ञात करके ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

घायलों का नाम- पता

  1. मिथिलेश शुक्ल- गोरखपुर
  2. कार्तिक मिश्र- गोरखपुर
  3. बिपिन चंद्र पांडेय- देवरिया
  4. प्रमोद चौहान- परागपुर महाराजगंज
  5. तेजस्वी चौहान- परागपुर महाराजगंज
  6. अमित कुमार सैनी- सिद्धार्थ नगर
  7. नेहा चौरसिया- सिद्धार्थनगर
  8. मनीष कुमार- गोरखपुर
  9. सोहानी- बेलवा कुशीनगर
  10. भोला- अलीगढ़
  11. गजेंद्र कुमार - कुशीनगर
  12. रवि प्रताप- महाराजगंज
  13. नीतीश विश्वकर्मा- सुमई बिहार
  14. मन्नी सिंह - अलीगढ़
  15. साहिल - कुशीनगर
  16. राजेंद्र गौंड- कुशीनगर
  17. बदामी देवी- गोपालगंज
  18. रविंद्र शाह- गोपालगंज
  19. मुन्नालाल- अलीगढ़
  20. लक्ष्मण प्रसाद- अलीगढ़
  21. बबिता- देवरिया
  22. व्यास चौहान- देवरिया
  23. सुमित- सीवान बिहार
  24. संध्या खरवार- सीवान बिहार
  25. दानबहादुर- नेपाल
  26. कीर्ति पुन थापा- नेपाल
  27. केविन- नेपाल
  28. समीम खान- गोरखपुर
UP News up accident
      
Advertisment