Kanpur: शादी का झांसा देकर ACP खान ने PHD छात्रा से किया रेप, SIT का गठन

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर रेप के आरोप लगे हैं. पीएचडी छात्रा ने एसीपी पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाए हैं. मामले में एसआईटी का गठन किया जा रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ACP Mohsin Khan Rape Charges

ACP Mohsin Khan (File)

कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर रेप के आरोप लगे हैं. पीएचडी छात्रा ने उन पर पत्नी से तालाक, अविवाहित और शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. एफआईआर में इन आरोपों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले उनसे पूछताछ भी की. आरोपों पर खान से कहा कि उनका इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है. पीएचडी के दौरान उनकी छात्रा से सिर्फ दोस्ती थी. वह शादी का दबाव बना रही थी. इसलिए वह घर भी आई थी. उसने कई बार ब्लेड से हाथ काटा है. ब्लैकमेल भी कर चुकी है. उसने जब पत्नी के साथ मेरी फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो बेवजह के आरोप लगाने लगी. 

Advertisment

पीड़िता ने की यह मांग

पीड़िता ने मांग की है कि एसीपी खान पर शादी का झांसा देकर रेप करने, धोखाधड़ी और मानहानि की रिपोर्ट लिखी जाए. मेरी सुरक्षा के उपाए किए जाएं. मेरी पहचान को गोपनीय रखा जाए. मामले की विस्तृत जांच हो और मुझे न्याय मिले. 

इस आधार पर होगी मामले की जांच

पुलिस अब मामले की जांच विभिन्न आधारों पर करेगी, जैसे- दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैट, दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग का स्क्रीनशॉट, आईआईटी के हॉल में एंट्री, आईआईटी के सीसीटीवी फुटेज, आईआईटी कानुपर के गार्ड और कर्मचारियों की गवाही.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का अब फ्री में होगा इलाज; नितिन गडकरी ने बताया क्यों विदेश में उन्हें मुंह छिपाना पड़ता है

रात 11 बजे तक हुआ छात्रा का मेडिकल

आईआईटी छात्रा का देर रात मेडिकल कराया गया. रात 11 बजे वह मेडिकल कॉलेज से फ्री हुई. मेडिकल करीब एक घंटे तक चला. शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे. इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. छात्रा पहले भी एसीपी खान की हरकतों और उत्पीड़न की शिकायत छात्रा आईआईटी प्रशासन से कर चुकी है. छात्रा ने पुलिस कमिशनर से भी शिकायत की है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘पैसे नहीं दे पा रहे तो जान दे दो’, अदालत में पत्नी ने ताना मारा तो हंसने लगी थी महिला जज; अतुल के भाई ने सुनाया दुखड़ा

मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि छात्रा ने एसीपी पर झांसा देकर रेप के आरोप लगाए हैं. मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जिसे एसीपी ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी. जांच निष्पक्ष हो, इसलिए एसीपी खान को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में अचैट किया गया है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पर्यटकों के लिहाज से काशी विश्वनाथ मंदिर ने गोवा को भी पछाड़ा, व्यापार में 300 उछाल, आकंड़े कर देंगे हैरान

rape case kanpur
      
Advertisment