कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान पर रेप के आरोप लगे हैं. पीएचडी छात्रा ने उन पर पत्नी से तालाक, अविवाहित और शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. एफआईआर में इन आरोपों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले उनसे पूछताछ भी की. आरोपों पर खान से कहा कि उनका इन आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है. पीएचडी के दौरान उनकी छात्रा से सिर्फ दोस्ती थी. वह शादी का दबाव बना रही थी. इसलिए वह घर भी आई थी. उसने कई बार ब्लेड से हाथ काटा है. ब्लैकमेल भी कर चुकी है. उसने जब पत्नी के साथ मेरी फोटो सोशल मीडिया पर देखी तो बेवजह के आरोप लगाने लगी.
पीड़िता ने की यह मांग
पीड़िता ने मांग की है कि एसीपी खान पर शादी का झांसा देकर रेप करने, धोखाधड़ी और मानहानि की रिपोर्ट लिखी जाए. मेरी सुरक्षा के उपाए किए जाएं. मेरी पहचान को गोपनीय रखा जाए. मामले की विस्तृत जांच हो और मुझे न्याय मिले.
इस आधार पर होगी मामले की जांच
पुलिस अब मामले की जांच विभिन्न आधारों पर करेगी, जैसे- दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैट, दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग का स्क्रीनशॉट, आईआईटी के हॉल में एंट्री, आईआईटी के सीसीटीवी फुटेज, आईआईटी कानुपर के गार्ड और कर्मचारियों की गवाही.
रात 11 बजे तक हुआ छात्रा का मेडिकल
आईआईटी छात्रा का देर रात मेडिकल कराया गया. रात 11 बजे वह मेडिकल कॉलेज से फ्री हुई. मेडिकल करीब एक घंटे तक चला. शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे. इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. छात्रा पहले भी एसीपी खान की हरकतों और उत्पीड़न की शिकायत छात्रा आईआईटी प्रशासन से कर चुकी है. छात्रा ने पुलिस कमिशनर से भी शिकायत की है.
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि छात्रा ने एसीपी पर झांसा देकर रेप के आरोप लगाए हैं. मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जिसे एसीपी ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी. जांच निष्पक्ष हो, इसलिए एसीपी खान को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में अचैट किया गया है.