‘पैसे नहीं दे पा रहे तो जान दे दो’, अदालत में पत्नी ने ताना मारा तो हंसने लगी थी महिला जज; अतुल के भाई ने सुनाया दुखड़ा

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू के अतुल सुभाष सुसाइड केस में नये-नये एंगल सामने आ रहे हैं. अतुल के भाई ने अदालत में सुनवाई की एक घटना बताई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू के अतुल सुभाष सुसाइड केस में नये-नये एंगल सामने आ रहे हैं. अतुल के भाई ने अदालत में सुनवाई की एक घटना बताई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bengaluru Engineer Atul Subhash

Atul Subhash

Atul Subhash: बेंगलुरू के एआई इंजीनियर के सुसाइड मामले में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं. अतुल ने आत्महत्या से पहले करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. अतुल ने सिर्फ अपनी पत्नी पर नहीं बल्कि, जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी गंभीर इल्जाम लगाए.

Advertisment

Atul Subhash: अतुल के भाई ने जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अतुल के भाई विकास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को न्याय मिले. मैं चाहता हूं कि देश में पुरुषों को भी न्याय मिलना चाहिए. मैं चाहता हूं कि जज बनकर बैठे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई हो. विकास ने कहा कि अगर न्याय देने वाले लोग ही भ्रष्टाचार करेंगे तो न्याय की उम्मीद कैसे हो पाएगी. व्यवस्था भ्रष्टाचार मुक्त होगी, तभी हम न्याय की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि न्याय तभी मिल सकता है, जब हर पक्ष को सुना जाए. तथ्यों के आदार पर दलीलें दी जाएं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए

Atul Subhash: शादी से डरने लगेंगे पुरुष

विकास ने बताया कि न्याय की उम्मीद तभी कर सकते हैं, जब फैक्ट्स के अनुसार, फैसले किए जाएं. ऐसा नहीं होगा तो न्याय व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठने लगेगा. ऐसा चलता रहा तो लोग शादी से डरेंगे. क्योंकि पुरुषों को लगने लगेगा कि अगर उन्होंने शादी की तो वे सिर्फ एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे और पैसे निकालते रहेंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ‘पत्नी को गुजारा भत्ता देना पति के लिए सजा नहीं होना चाहिए’, सर्वोच्च अदालत का बड़ा फैसला

Atul Subhash: सुनवाई के दौरान हंसने लगी जज

विकास ने सुनवाई का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार अतुल की पत्नी ने कहा कि अगर वह रकम नहीं दे सकता है तो सुसाइड कर ले, ये सुनकर महिला जज भी हंसने लगी. यह बात मुझे और मेरे भाई दोनों को बहुत चुभी. मामले में अतुल के चाचा ने कहा कि जो कुछ वहां हुआ, वह सब कुछ बहुत दुर्भाग्युपूर्ण है. मानसिक रूप से अतुल को प्रताड़ित किया जा रहा था. लगातार उससे पैसे मांगे जा रहे थे. अतुल को न्याय मिलना चाहिए. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पर्यटकों के लिहाज से काशी विश्वनाथ मंदिर ने गोवा को भी पछाड़ा, व्यापार में 300 उछाल, आकंड़े कर देंगे हैरान

Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case Atul Subhash Case Atul Subhash Suicide Case Update:
      
Advertisment