‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए

Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उसके भाई ने कानून पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मांग की है कि पुरुषों के लिए भी कानून होने चाहिए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Atul Subhash Suicide Case Brother demands for Change in Law and Asks for Men Friendly Laws

Atul Subhash Suicide Case

Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. अब मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अतुल के भाई ने कानून पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कानून में बदलाव की मांग की है. अतुल के भाई ने मांग की है कि मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए. मैं चाहता हूं कि पुरुषों के लिए भी कानून होने चाहिए. मेरे भाई के साथ जो हो रहा है, वह इस देश के बहुत सारे लोगों के साथ हो रहा है. 

Advertisment

Atul Subhash Suicide Case: शादी से डरने लगेंगे पुरुष

उन्होंने कहा कि पुरुषों की जिंदगी भी उतनी ही अहम है, जितनी एक महिला की. ऐसा न हो कि आदमी को शादी से डर लगने लगे. पुरुषों को लगने लगेगा कि वे सिर्फ एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे. मृतक के भाई ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अगर एक महिला सुसाइड करती तो उसके एक्स बॉयफ्रेंड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता. यही चीज हमारे सिस्टम के लिंगभेद को दिखाता है. भाई का कहना है कि एक व्यक्ति इतना लंबा वीडियो और इतना लंबा सुसाइड नोट लिखता है पर अब तक कोई एक्शन नहीं हो सका. हम आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेंगे.

Atul Subhash Suicide Case: पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना के आरोप

बता दें, अतुल ने मंगलवार को अपने घर पर आत्महत्या की थी. 24 पन्नों के सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. अतुल ने फैमिली कोर्ट की महिला जज पर भी रिश्वत के आरोप लगाए. आत्महत्या से पहले, अतुल ने एक लंबा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस को मृतक के घर से एक तख्ती भी मिली, जिसमें लिखा था- न्याय अभी बाकी है. 

Atul Subhash Suicide Case: बच्चे की कस्टडी की मांग

अतुल ने लिखा- उसके सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल किया जाए. अतुल ने मांग की कि उसके बच्चे की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए.

 

Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case Atul Subhash Case
      
Advertisment