SC: ‘पत्नी को गुजारा भत्ता देना पति के लिए सजा नहीं होना चाहिए’, सर्वोच्च अदालत का बड़ा फैसला

अतुल सुभाष के सुसाइड के कारण अदालत और कानूनी प्रक्रियाओं पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि पत्नी को दिया जाने वाला गुजारा भत्ता पति के लिए सजा नहीं होना चाहिए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Supreme Court on Shambhu Border

Supreme Court (File)

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. अतुल के सुसाइड के कारण कानून प्रक्रियाओं और न्यायालयों पर भी सवाल उठने लगे हैं. इन सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने फिर से दोहराया कि वैवाहिक विवाद में पति द्वारा पत्नी को दिए जाने वाला गुजारा भत्ता पति के लिए सजा जैसा नहीं होना चाहिए. अदालतों को ध्यान देना होगा कि पत्नी सही ढंग से जीवन जी सकें लेकिन पति की आर्थिक स्थिति सहित अन्य बातों को भी ध्यान में रखना होगा.  

Advertisment

कोर्ट ने 2020 के दिशानिर्देश को दोहराया

जस्टिस विक्रम नाथ और प्रसन्ना बी वराले की बेंच ने अपने फैसले में देश की सभी अदालतों को सलाह दी कि वे 2020 में आए 'रजनेश बनाम नेहा' फैसले के अनुसार ही काम करें. रजनेश बनाम नेहा केस में सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदु मल्होत्रा और सुभाष रेड्डी की बेंच ने गुजारा भत्ता देने के निर्देश देते वक्त आठ बिंदुओं पर ध्यान देने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर अपने नए फैसले में उन निर्देशों को शामिल किया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजारा भत्ता तय करते वक्त कोर्ट को पहले इन आठ बिंदुओं पर विचार जरुर करना चाहिए…

  1. पति और पत्नी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसे है
  2. पत्नी और बच्चों के भविष्य की जुड़ी बुनियादी जरूरतें
  3. पति-पत्नी की शैक्षणिक योग्यता और रोजगार क्या है
  4. दोनों के आय के साधन और संपत्ति कितनी है
  5. ससुराल में रहते वक्त पत्नी का जीवन स्तर कैसा था
  6. क्या पत्नी ने परिवार का ध्यान रखने के लिए नौकरी छोड़ी थी
  7. पत्नी की अगर कोई कमाई नहीं है तो कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए उसका उचित खर्च कौन देगा
  8. गुजारा भत्ता से पति की आर्थिक स्थिति, आमदनी और दूसरी जिम्मेदारियों पर पड़ने वाला असर क्या होगा

कोर्ट ने इसे स्थायी फॉर्मूला नहीं मानने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि गुजारा भत्ता का फैसला सुनाते हुए इन आठ बातों का ध्यान देना चाहिए. लेकिन ये कोई स्थायी फॉर्मूला नहीं है. केस के तथ्यों के आधार पर कोर्ट आदेश दे सकते हैं. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि गुजारे भत्ता का प्रावधान पत्नी और बच्चों की उचित जरुरतों को पूरा करने के लिए होता है. गुजारा भत्ता पति को सजा देने के लिए हरगिज नहीं है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पर्यटकों के लिहाज से काशी विश्वनाथ मंदिर ने गोवा को भी पछाड़ा, व्यापार में 300 उछाल, आकंड़े कर देंगे हैरान

Supreme Court Atul Subhash Case Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case Atul Subhash Suicide Case Update:
      
Advertisment