पर्यटकों के लिहाज से काशी विश्वनाथ मंदिर ने गोवा को भी पछाड़ा, व्यापार में 300 प्रतिशत का उछाल

वाराणसी ने पर्यटकों की संख्या के लिहाज से गोवा को भी पछाड़ दिया है. मंदिर के नए रूप को तीन साल पूरे होने वाले हैं. पिछले तीन साल में 16 करोड़ से अधिक लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं.

वाराणसी ने पर्यटकों की संख्या के लिहाज से गोवा को भी पछाड़ दिया है. मंदिर के नए रूप को तीन साल पूरे होने वाले हैं. पिछले तीन साल में 16 करोड़ से अधिक लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kashi Vishwanath 16 Crore Tourists visit leaves Goa in terms of Tourists

Kashi Vishwanath Temple Record Tourist

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी ने पर्यटन के मामले में गोवा जैसे बड़े पर्यटन को पछाड़ दिया है. वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर को तीन साल हो गए हैं. जिसके बाद से सिर्फ मंदिर आने वाले लोगों की ही संख्या में बंपर इजाफा हुआ है. शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता को तीन साल पूरे होने वाले हैं. पिछले तीन सालों में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने तो सिर्फ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं. 

Advertisment

व्यापारियों की हो गई मौज

आसान भाषा में कहें तो पिछले तीन सालों में 16 करोड़ से अधिक लोग सिर्फ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी आए हैं. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने से व्यापारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि उनके व्यापार में 30 गुना से अधिक का उछाल आया है. 

पीएम मोदी ने दिसंबर 2021 में किया था मंदिर के नए रूप का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण किया था, जिसके बाद से श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड हर वर्ष टूटने लगा. धाम के निर्माण में संस्कृति और आधुनिकता दोनों का मिश्रण किया गया है. 

काशी ने पहले ही साल में तोड़ दिया गोवा का रिकॉर्ड

मंदिर के नए स्वरूप के एक साल होते-होते ही काशी ने पर्यटकों की संख्या के लिहाज से गोवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. काशी सर्वाधिक पर्यटकों वाला शहर बन गया है. साल 2022 में प्रदेश में मथुरा पर्यटकों की संख्या के लिहाज से सबसे ऊपर था. साल 2022 में मथुरा में 6.5 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे. सूची में इसके बाद आगरा का स्थान था. आगरा में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आए. 

varanasi Kashi varanasi tourism Goa Kashi Vishwanath
      
Advertisment