Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया. बरगांव थाना क्षेत्र के डिगारा बाइपास पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राजू यादव और उनकी पत्नी 30 वर्षीय राम देवी के रूप में हुई है.
काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू यादव और राम देवी झांसी-खजुराहो हाईवे पर एक छोटा सा नाश्ते का ठेला लगाकर अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे थे. दोनों कोछाभंवर क्षेत्र में रहते थे और रोजाना की तरह शनिवार को भी दिनभर काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. लेकिन डिगारा बाइपास पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Jhansi News: डेढ़ साल के बच्चे के साथ मां ने खुद को लगाई आग, दोनों की मौत, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Mathura Road Accident: मथुरा में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, पसरा मातम
पुलिस कर रही मामले की जांच
सर्किल ऑफिसर (सदर) एल.के. गौतम ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया है. उन्होंने प्रशासन से डिगारा बाइपास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Pune Accident: नौकरी के पहले ही दिन युवक की दर्दनाक मौत, आग की चपेट में आने से गई जान, पसरा मातम
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: चार पहिया वाहन की चपेट में आई बाइक, मौके पर 2 की मौत, एक गंभीर