Pune Accident: नौकरी के पहले ही दिन युवक की दर्दनाक मौत, आग की चपेट में आने से गई जान, पसरा मातम

Maharashtra News: युवक दुकान के अंदर मौजूद था और आग की लपटों में घिर गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है.

Maharashtra News: युवक दुकान के अंदर मौजूद था और आग की लपटों में घिर गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune fire in shop

Representational Image Photograph: (Social)

Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक चाय की दुकान में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण रसोई गैस सिलेंडर (LPG) का रिसाव बताया जा रहा है.

Advertisment

नौकरी का था पहला दिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 4:15 बजे घटी. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान में पहले दिन ही काम पर आया कर्मचारी दूध गर्म कर रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी. युवक दुकान के अंदर मौजूद था और आग की लपटों में घिर गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि जब आग पर काबू पाया गया, तब दुकान के अंदर युवक का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें: Pune Road Accident: पुणे में 48 गाड़ियां आपस में टकराईं, 50 से ज्यादा घायल

सामने आई हादसे की ये वजह

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का रिसाव हो सकता है. दमकल अधिकारियों के अनुसार, चाय की दुकान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ. स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करते वक्त युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इलाके में पसरा मातम

इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकान मालिकों को सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया जाए और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: लातूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

यह भी पढ़ें: Maharashtra: केंद्र ने दी JNPT को चौक से जोड़ने वाले 6-लेन हाइवे को दी मंजूरी, 4500 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

Maharashtra News in hindi Pune news in hindi Pune News Maharashtra hindi news state News in Hindi
      
Advertisment