Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पूरा मामला थाना लहचूरा के बरुआमाफ गांव का है. यहां एक मां ने अपने साथ डेढ़ साल के मासूम बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली और देखते ही देखते घर में चीख-पुकार मच गई. इस बीच घर से धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी और दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे.
इसके बाद पड़ोसी आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला के मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगाया और हंगामा पर उतर आए. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति समेत अन्य ससुरालजनों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
यह भी पढ़ें: Jhansi Road Accident: झांसी में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र समेत 3 की मौके पर मौत
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, यह मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव का है. यहां के रहने वाले कौशल कुशवाहा की 25 वर्षीय पत्नी पूजा सुबह खाना बना रही थी, तभी किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गयी. इस बात से नाराज होकर उसने गुस्से में आकर डेढ़ साल के बेटे को साथ लेकर अपने ऊपर घर में रखा डीजल डाल लिया और आग लगा ली. घर से धुआं व चीखें उठते देख लोग बचाने के लिए दौड़े. मगर जब तक आग बुझा पाते तब तक मां-बेटे की जलकर मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: Jhansi Murder Case: 'पापा ने मम्मा को मारा और फंदे पर लटकाया', 4 साल की मासूम के स्केच ने उगली हत्या की कहानी
पति और सास-ससुर गिरफ्तार
एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि घटना के वक्त ससुराल के लोग खेत पर गए हुए थे. मां और बच्चे की जलकर मौत की खबर मिलने पर लहचूरा थाना पुलिस और मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा. साथ ही मायके वालों को सूचना दे दी गई है. इनकी शादी को चार वर्ष हुए थे. पति और सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में एक अपार्टमेंट में पड़ी पुलिस की रेड, 6 फ्लैटों से थाईलैंड की दस लड़कियां बरामद
यह भी पढ़ें: UP Murder: भाई ने होली के दिन बहन का किया मर्डर, सिर्फ 4.5 बीघा जमीन के वजह से की हत्या