Jhansi Murder Case: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और आपकी आंखों में आंसूं भी आ जाएंगे. यहां एक 4 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ हुई हैवानियत की आंखों देखी बयां करती है, जिसे सुनकर पुलिस हक्की-बक्की रह जाती है. ये घटना अपने आप में दिल को झकझोर देने वाली है. दरअसल, झांसी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जाती है. इसपर मृतका का पति इसे आत्महत्या बताता है, लेकिन बेटी एक सादे पेपर पर ड्राइंग के जरिये बर्बरता की पूरी कहानी बताती है.
बच्ची ने दी मुखाग्नि
पूरा मामला पंचवटी शिव परिवार कालोनी का है. यहां रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया का शव फांसी के फंदे लटका हुआ बरामद होता है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचती है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजकर छानबीन में जुट जाती है. शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वाले सोनाली का शव बड़ागांव गेट बाहर शमशान घाट ले गए. इसके बाद सोनाली का पति अंतिम संस्कार पर पहुंचा तो मायके वालों ने उसे यह कहते हुए भगा दिया कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे और मुखाग्नि 4 साल की बेटी दृश्यता के हाथों दी जाएगी. इसके बाद बेटी ने मां की चिता को हाथ लगाया और फिर मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया. यह देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया और रोने लगा.
कागज पर उकेरी मां की हत्या की कहानी
इस हत्याकांड का खुलासा चार साल की बच्ची दृश्यता ने कागज पर उकेरकर किया. उसने पुलिसकर्मियों के सामने कागज पर तस्वीर बनाई तो उनके होश उड़ गए . इसमें उसकी मां फांसी पर झूल रही थी लेकिन फंदे के पास एक अन्य हाथ था. पुलिस ने पूछा कि बेटा ये हाथ किसका है तो बच्ची ने बताया पापा का है. पापा ने मम्मा को पहले मारा और फिर फांसी पर लटका दिया. दृश्यता ने आगे बताया कि पहले पापा ने मम्मा को मारा है फिर उन्हें फांसी लगा दी. फांसी लगाने के बाद उनके सिर में गुम्मा मारा. फिर एक बोरी में बंद करके उनको फेंक दिया. 4 साल की मासूम ने ये सब अपनी आंखों से देखा हाल बयां किया है, जो कि अपने आप में बेहद डरा देने वाली बात है.
दहेज में कार की डिमांड
इधर, सोनाली के पिता ने नम आंखों से पुलिस को बताया कि साल 2019 में बेटी की शादी की थी. शादी वाले दिन ही तिलक था, जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए नकद दिए थे और अंगूठी व जंजीर भी दी थी. शादी में ही सोनाली के ससुराल वालों ने बवाल खड़ा कर दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर उसकी विदाई की. इसके बाद वह चार पहिया गाड़ी की डिमांड पर उतर आए, जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई. कार की मांग को लेकर अक्सर परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते थे. इसकी शिकायत थाने में करते हुए हमने मामला भी दर्ज कराया था. करीब दो साल तक केस भी चला लेकिन अंत में काफी प्रयास के बाद सोनाली के ससुराल वालों ने समझौता कर लिया.
पुलिस के अनुसार पिता ने आगे बताया कि एक दिन सुबह 7 बजे ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है और थोड़ी ही देर में उन्होंने बताया कि उसने फांसी लगा ली है. फिलहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई और सोनाली के आरोपी पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा होता था और इसी चलते सोनाली ने फांसी लगाकर अपनी जान दी थी.