UP ATS Action: होली के दिन लखनऊ से ISI एजेंट गिरफ्तार, रची जा रही थी आतंकी साजिश

UP ATS Action: होली के पावन अवसर पर यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां राजधानी लखनऊ में आतंकी साजिश को नाकाम किया गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP ATS Action

UP ATS Action(Demo Pic) Photograph: (Social)

UP ATS Action:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होली वाले दिन शुक्रवार 14 मार्च को आतंकी साजिश नाकाम हो गई. यहां सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार कर लिया. उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध के पास से खुफिया जानकारी बरामद की है. साथ ही उसकी गतिविधियों और मकसद पर भी गहन जांच शुरू की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: शाहजहांपुर में होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पहले भी आ चुके हैं आतंकी साजिश के मामले

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं. हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. बीते दिनों यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस  के संयुक्त अभियान में 6 मार्च को कौशांबी से एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया आतंकी लाजर मसीह, जर्मनी में स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गों के साथ संपर्क में था. इस दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ था कि दिल्ली से प्रयागराज जा रही एक श्रद्धालुओं से भरी बस को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी.  

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पाक‍िस्‍तान की ISI हैंडलर के हनीट्रेप में फंसा ड‍िफेंस का कर्मचारी, उगले राज

राम मंदिर पर थी हमले की तैयारी

इतना ही नहीं कुछ दिन पहले फरीदाबाद के बांस रोड पाली से भी एक 19 वर्षीय अब्दुल रहमान नाम का संदिग्ध गिरफ्तार हुआ था. पूछताछ में सामने आया कि उसका आतंकी संगठन आईएसआईएस से कनेक्शन था. उसे अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था. सूत्रों की मानें तो आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा 'इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत' का इस साजिश के पीछे हाथ था. अब्दुल रहमान और उसके साथियों को ब्रेनवॉश कर मंदिर निर्माण को लेकर भड़काया गया और उन्हें हमले के लिए तैयार किया गया. यह आतंकी संगठन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है और लगातार भारत में दहशत फैलाने की कोशिश में लगा रहता है.

यह भी पढ़ें: UP Police Bharti: होली पर युवाओं को मिली खुशखबरी, जारी हुआ यूपी पुल‍िस स‍िपाही भर्ती का फाइनल र‍िजल्‍ट, ऐसे देखें

यह भी पढ़ें: UP News: जर्मनी की जूलिया को भाया जालौन का दीपेश, हिंदू-रीति-रिवाज से किया विवाह; ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

Lucknow UP holi state news UP ATS UP News ISI Lucknow News state News in Hindi
      
Advertisment