Indresh Upadhyay Wedding Video: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का वेडिंग वीडियो वायरल, कौन हैं दुल्हनिया, ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेमकहानी

Indresh Upadhyay Wedding Video: वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया शिप्रा शर्मा.

Indresh Upadhyay Wedding Video: वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया शिप्रा शर्मा.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
indresh upadhyay  wedding

indresh upadhyay wedding

Indresh Upadhyay Wedding Video: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आज जयपुर में शादी करने वाले हैं. उनकी घुड़चढ़ी के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उनके फैंस और श्रोता इंद्रेश को सुनहरा साफा पहने देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वायरल वीडियोज में इंद्रेश का पूरा परिवार भी झूमता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज देख लोगों ने कमेंट सेक्शन को भर दिया है. हर किसी का यहीं सवाल है कि आखिर कौन हैं शिप्रा शर्मा जिनसे विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं इंद्रेश उपाध्याय? 

Advertisment

इंद्रेश बॉलीवुड से लेकर राजनीति और धार्मिक हस्तियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी शादी में जाने-माने लोग मेहमान बनकर आ सकते हैं. इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी डिटेल्स.

कहां हो रही है इंद्रेश की शादी?

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में हो रही है. बता दें कि उनकी बारात 3 दिसंबर को वृंदावन में उनके पैतृक घर से निकल चुकी है. 4 दिसंबर को उनकी और शिप्रा की हल्दी-मेहंदी की रस्में हुई थीं. 5 दिसंबर, 2025 को उनकी शादी होने वाली है.

युवाओं में पापुलर हैं इंद्रेश उपाध्याय

इंद्रेश उपाध्याय युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय कथावाचक हैं. उनकी गिनती देश की बड़ी धार्मिक हस्तियों में की जाती है. लोगों को उनका शांत स्वभाव और सुरीली बोली काफी पसंद आती है. उनका जन्म वृंदावन के रमण रेती में हुआ था. इंद्रेश के पिता भी लोकप्रिय कथावाचक रह चुके हैं. 

बचपन से ही इंद्रेश भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन थे. उन्हें शास्त्रीय संगीत भी पसंद है. इंद्रेश ने कथा गायन के साथ-साथ कई भजनों को भी अपनी आवाज दी है. इंद्रेश उपाध्याय ने 13 साल की आयु में ही गीता के कई अध्यायों को कंठस्थ कर लिया था. इनकी फैन फॉलोइंग मिलियन में है. इंस्टाग्राम पर इंद्रेश के पेज पर 1.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

कौन हैं शिप्रा शर्मा?

शिप्रा शर्मा को इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन बताया जा रहा है. शिप्रा हरियाणा की रहने वाली हैं, जिनके पिताजी यूपी (Uttar Pradesh) पुलिस में DSP रह चुके हैं. शिप्रा भी शांत स्वभाव की हैं और धार्मिक हैं. वह अपने परिवार के साथ अक्सर वृंदावन जाती थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान ही इंद्रेश और शिप्रा की मुलाकात हुई थी. शिप्रा भी कृष्ण भक्त है. दोनों की नजदीकी बढ़ने के बाद परिवार ने इस रिश्ते को तय किया है. 

VIP मेहमान होंगे इंद्रेश-शिप्रा की शादी में शामिल

इंद्रेश उपाध्याय एक पॉपुलर कथावाचक हैं. उनके मित्रों की सूची में बागेश्वर धाम के पिठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री का नाम सबसे ऊपर आता है. दोनों का रिश्ता भाइयों जैसा है. माना जा रहा है कि शादी में बाबा बागेश्वर आ सकते हैं. इसके अलावा, बी प्राक, अक्षरा सिंह, संजय दत्त, देवकीनंदन ठाकुर, अनुद्धाचार्य और जया किशोरी भी पहुंचेंगी. 

यह भी पढ़ें: Paush Month 2025: 4 या 5 कब है पौष माह? जानें धार्मिक महत्व, पूजा विधि और मंत्र

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा एलान, राज्य के 10 जिला पुस्तकालयों में मिलेगी ये खास सुविधा

uttar-pradesh-news vrindavan
Advertisment