/newsnation/media/media_files/2025/12/04/cm-yogi-library-2025-12-04-13-56-07.jpg)
योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा Photograph: (X@YogiAdityanath/Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम कदम उठा रही है. जिससे भविष्य में महिलाएं भी पुरुषों के समान अपने परिवार के साथ राज्य और देश की तरक्की में भी अपना योगदान दे सकें. जिसके लिए महिलाओं की शिक्षा बेहद जरूरी है. ऐसे में योगी सरकार ने राज्य के जिला पुस्तकालयों में महिलाओं के सुविधा और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए एक खास योजना शुरू की है. जिसके तहत राज्य के 10 जिला पुस्तकालयों में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन मिलेंगी. इस योनजा को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाया जाएगा.
10 जिला पुस्तकालयों में शुरू होगी ये सुविधा
योगी सरकार इस सुविधा को राज्य के 10 राजकीय जिला पुस्तकालयों में शुरू करेगी. जिसके लिए इन जिला पुस्तकालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें और इनसिनरेटर लगाए जाएंगे. यह सुविधा खास तौर पर उन जिलों में शुरू की जाएगी, जहां सबसे अधिक महिला पाठक पुस्तकालयों में हर दिन पढ़ने के लिए आती हैं.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कराया था सर्वे
इस सुविधा की शुरुआत से पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में सभी जिला पुस्तकालयों का सर्वे कराया था. इसमें पाया गया कि मैनपुरी, उन्नाव, बलिया, बाराबंकी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, देवरिया, बहराइच, गोंडा, अंबेडकरनगर और बलिया के राजकीय पुस्तकालयों में महिला पाठकों की संख्या सबसे अधिक है. जिसे ध्यान में रखते हुए इन जिलों के राजकीय पुस्तकालयों को पहली चरण की सुविधा सूची में शामिल किया गया है.
25 हजार रुपये की राशि की गई स्वीकृत
इसके लिए प्रत्येक जिला पुस्तकालय के लिए 25,000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिससे इन पुस्तकालयों में वेंडिंग मशीन और इनसिनरेटर लगाया जा सके. इन वेंडिंग मशीन की खरीद सिर्फ जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी. वेंडिंग मशीन लगने के बाद इनके संचालन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने का खर्च पुस्तकालय के वार्षिक बजट से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के बाद अब यूपी की बारी, 2027 चुनाव को लेकर CM योगी आदित्यनाथ के साथ संघ की अहम बैठक
फ्री मिलेंगे सेनेटरी पैड?
इसके साथ ही योगी सरकार ने इस पुस्तकालयों में महिलाओं को फ्री में सेनेटरी पैड को लेकर भी नियम बनाया है. जिसके तहत पुस्तकालय चाहें तो स्थानीय सामाजिक संगठनों, महिला समूहों या निजी सहयोग से निशुल्क पैड भी उपलब्ध करा सकेंगे. बता दें कि जिला राजकीय पुस्तकालयों में छात्राएं और महिलाएं कई घंटों तक अध्ययन करती हैं. ऐसे में कई बार उन्हें अचानक सेनेटरी पैड की जरूरत पड़ जाती है, जिससे उन्हें असुविधा होती है. ऐसे में योगी सरकार ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाया है. पुस्तकालयों में लगी इन वेंडिंग मशीन और इनसिनरेटर की उपलब्धता से उन्हें तुरंत सेनेटरी पैड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का दिव्यांगजनों को तोहफा, सभी मंडलों में खोले जाएंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us