बिहार के बाद अब यूपी की बारी, 2027 चुनाव को लेकर CM योगी आदित्यनाथ के साथ संघ की अहम बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर बैठक में RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए.

सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर बैठक में RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
yogi in noida

cm yogi adityanath

बिहार चुनाव के बाद आरएसएस यूपी में सक्रिय हो चुका है. यूपी में 2027 तक चुनाव होंगे. इससे पहले ही संघ अपनी योजना को तैयार कर रहा है. सोमवार देर शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ के कालिदास मार्ग के सरकारी आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष संगठन नेतृत्व और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच करीब तीन घंटे तक एक अहम बैठक हुई. 

Advertisment

इस बैठक में RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ संघ के क्षेत्रीय प्रचारक भी शामिल हुए. 

सरकार और संगठन की खास भागीदारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में मुख्य रूप से तीन मुद्दों पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा और उसमें सरकार और संगठन की खास भागीदारी पर चर्चा हुई.आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में संगठन की तैयारी और सरकार-प्रशासन से अपेक्षित सहयोग और वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से शुरू होने वाले मिशन- 2027 की खास रणनीति पर मंथन किया गया. 

बेहतर तालमेल बनाने पर खास जोर

इन मामलों पर चर्चा करते हुए बैठक में संघ, संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर खास जोर दिया गया. संगठनात्मक स्तर पर बूथ सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता अभियान पर खास जोर दिया गया. चुनाव से पहले बेहतर समन्वय के प्रयास में बैठक सुबह के समय हुई. यह रात ग्यारह बजे के खत्म हुई. इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सबसे पहले बाहर आए. इसके बाद अन्य नेता भी एक-एक कर CM आवास से रवाना हुए

तीसरी हाईलेवल मीटिंग 

किसी भी नेता ने मीडिया से किसी तरह की कोई औपचारिक बातचीत नहीं की. इस बैठक को गोपनीय बनाए रखा गया. ऐसा कहा जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संघ-भाजपा-सरकार के बीच सबसे अहम समन्वय बैठक है. बीते कुछ महीनों में इस तरह की यह तीसरी हाईलेवल मीटिंग है. इसे संगठन की आगामी चुनावी तैयारियों की गंभीरता को दर्शाता है. 

Yogi Adityanath UP News CM Yogi
Advertisment