UP News: योगी सरकार का दिव्यांगजनों को तोहफा, सभी मंडलों में खोले जाएंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

UP News: योगी सरकार ने दिव्यांगजनों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, योगी कैबिनेट ने दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं देने के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला लिया है.

UP News: योगी सरकार ने दिव्यांगजनों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, योगी कैबिनेट ने दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं देने के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi Adityanath

दिव्यांगजनों को योगी सरकार का तोहफा Photograph: (X@CMOfficeUP)

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. अब योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए एक खास फैसला लिया है. जिसके तहत अब राज्य के सभी मंडलों में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की जाएगी. ये फैसला योगी कैबिनेट की बैठक में लिया गया. दरअसल, 2 दिसंबर को लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिकनेट की बैठक हुई. जिसमें राज्य के दिव्यांगजनों के लिए ये निर्णय लिया गया. योगी सरकार ने राज्य के सभी 18 मंडलों में नए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

Advertisment

वर्तमान में 38 जिलों में चल रहे हैं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र

बता दें कि फिलहाल राज्य के 38 जिलों में दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों का संचालन हो रहा है. हालांकि इनमें से कुछ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का संचालन कुछ समस्याओं के चलते प्रभावित हुआ है. जिसके चलते अब योगी सरकार पूरे ढ़ांचे को नए सिरे से संसाधनों से लैस करते हुए संचालित करने की योजना है. जिससे दिव्यांगजनों को मिलने वाली सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा पैदा ना हो.

दिव्यांगों को एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी सेवाएं

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए डीडीआरसी खुलने से प्रदेश में दिव्यांगजनों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं मिल पाएंगी. उन्होंने बताया कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों के खुलने से दिव्यांगजनों को सर्वे, पहचान, शिविर, सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग फिटमेंट और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर आसानी से मिल जाएंगी.

ये भी पढ़ें: UP Government: यूपी सरकार का प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में किया अहम बदलाव, खरीदारों को मिलेगी सुविधा

यही नहीं दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों के खुलने से उन्हें फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी जैसी सेवाओं के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा. इसके साथ ही यूडीआईडी कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार का कहना है कि इस फैसले से दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ समय पर और सुगमता से मिल जाएगा. साथ ही उनके पुनर्वास की पूरी प्रक्रिया भी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का नगर निकाय कर्मियों को तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

UP News
Advertisment