Advertisment

ADG ने हिस्ट्रीशीटर सोनू जायसवाल को बताया निर्दोष, जानें क्या कहा

प्रतापगढ़ पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. शायद उनके इस तत्कालिक जवाबदेही का कारण प्रतापगढ़ में बढ़ रहे अपराध और राजनीतिक दबाव भी होगा, क्योंकि अभी मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
HistoryHeater Sonu Jaiswal photo with cabinet minister Moti Singh

मंत्री मोती सिंह के साथ हिस्ट्रीशीटर सोनू का फोटो वायरल( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही पूरे उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं, लेकिन प्रतापगढ़ के अपराधी बेखौफ हैं और वह पुलिस को धता बताकर आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इसी दौरान सोशल मीडिया पर गांजा तस्करों के सरगना विपिन उर्फ सोनू जायसवाल की सेल्फी खिंचवाते हुए फोटो योगी सरकार के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री के साथ जमकर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में विवेचक अंगद राय भी मौजूद हैं. जिन्हें इस पूरे मामले की विवेचना मिली है. तत्कालीन एसपी अभिषेक सिंह ने विपिन उर्फ सोनू सोनू जायसवाल की हिस्ट्री शीट खोलते हुए उन्हें गांजा तस्करों के सरगना और हिस्ट्रीशीटर तक बताया था और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी किया था. बावजूद इसके पुलिस विपिन उर्फ सोनू सोनू जायसवाल को हाथ तक ना लगा पाई.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में परिवार वालों ने ही शख्स को जलाकर मार डाला, पूरा वाकया जान दहल जाएगा दिल

मंत्री मोती सिंह के साथ हिस्ट्रीशीटर का फोटो वायरल 

इस पूरे मामले में प्रतापगढ़ पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. शायद उनके इस तत्कालिक जवाबदेही का कारण प्रतापगढ़ में बढ़ रहे अपराध और राजनीतिक दबाव भी होगा, क्योंकि अभी मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. एडीजी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं यानी खुद ही एडीजी जज बन गए और तत्कालीन एसपी अभिषेक सिंह के उस बयान का खंडन करते हुए गांजा तस्करों के सरगना और थाने के हिस्ट्रीशीटर को बाइज्जत बरी कर दिया.

यह भी पढ़ें : आगरा में बुजुर्गो के लिए फ्री टिफिन सेवा शुरू, नहीं रहेंगे भूखे

एडीजी ने हिस्ट्रीशीटर बताया निर्दोष

गौरतलब है कि 4  दिन से प्रतापगढ़ जिला अपराध का गढ़ बन चुका है और जिले में तीन बड़ी लूट की घटना को बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया जबकि एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई इसके बाद भी पुलिस प्रशासन राजनीतिक कठपुतली बनी हुई है जिसका जीता जागता उदाहरण है कोहड़ौर कोतवाली  क्षेत्र के मदाफरपुर गांव का दबंग प्रधान हिस्ट्रीशीटर विपिन उर्फ सोनू जैस्वाल जिसकी फोटो एक बार फिर आज कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

Source : News Nation Bureau

HistoryHeater Sonu Jaiswal Moti Singh in Pratapgarh हिस्ट्रीशीट cabinet minister Moti Singh मंत्री मोती सिंह UP News up Crime news latest-up-news Sonu Jaiswal photo VIRAL ON SOCIAL MEDIA uttar-pradesh-news pratapgarh news HistoryHeater minister Moti Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment