कांग्रेस में टूट के संकट, पार्टी नेता का आरोप 'खुद प्रदेश अध्यक्ष चाह रहे जदयू में जाना'

बिहार कांग्रेस इन दिनों आंतरिक कलह से जूझ रहा है. प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के जाने के बाद भी कलह शांत होते हुए नहीं दिख रहा है. प्रदेश कांग्रेस को  विधानसभा चुनाव में मिले हार पर माथापच्ची करने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप और अंदरूनी कलह से जूझ रही

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
bi

Bihar Congress( Photo Credit : File)

बिहार कांग्रेस इन दिनों आंतरिक कलह से जूझ रहा है. प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के जाने के बाद भी कलह शांत होते हुए नहीं दिख रहा है. प्रदेश कांग्रेस को  विधानसभा चुनाव में मिले हार पर माथापच्ची करने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप और अंदरूनी कलह से जूझ रही है.

Advertisment

पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत सिंह ने विधायकों के टूट का दावा करते हुए सीधे प्रदेश अध्यक्ष पर ही फूट के आरोप लोग दिए. भरत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता भरत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधायकों को तोड़कर जदयू में जाना चाह रहे हैं, ताकि उनको उस पार्टी में अशोक चौधरी की तरह मंत्री का पद मिल सके. लगे हाथों उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मदन मोहन झा भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हम और राजद के बीच जुबानी जंग तेज, बात व्यक्तिगत हमलों तक पहुंची

भरत सिंह के अनुसार उन्होंने ही पार्टी के विधायकों की संभावित टूट की शिकायत आलाकमान से की थी, जिसके बाद बिहार प्रदेश प्रभारी के पद से शक्ति सिंह गोहिल को हटाया गया. उन्होंने शक्ति सिंह गोहिल पर निशाना साधते हुए कहा कि शक्ति सिंह गोहिल ने हार के कारणों की जिम्मेवारी लेने की बजाय स्वास्थ्य कारणों का हवाला बताया था जो कि बहाना मात्र था. अगर शक्ति सिंह गोहिल बीमार होते तो उन्हें अन्य राज्यों के प्रभारी पद का कार्य क्यों नहीं छोड़ा.

बिहार प्रदेश को मिले नए प्रभारी भक्त चरण दास पर भरत सिंह ने कहा कि वो 11 और 12 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. भरत सिंह ने बताया कि उनसे मुलाकात करने के बाद कांग्रेस की गड़बड़ियों को उनके सामने रखा जायेगा।  भरत सिंह सीधे पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा कि बिहार में पार्टी महज खरीद-बिक्री की पार्टी बन गई है और लोकसभा से लेकर विधानसभा तक के टिकट बेच दिए जा रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के तीन पूर्व अध्यक्ष ऐसा कर चुके हैं कि वो कांग्रेस से निकलकर अपने कुछ लोगों के साथ जेडीयू या अन्य दलों में जाकर मिले हैं.

Source : News Nation Bureau

Shakti singh Gohil Rift in Bihar Congress बिहार कांग्रेस Bhakt Charan Das Bihar Congress leader Bihar Congress President Madan Mohan jha Bihar Congress Congress leader Bharat Singh
      
Advertisment