Noida में FIIT JEE सेंटर बंद, फीस वापसी की मांग पर अड़े पैरेंट्स

एक तरफ देश में IITs में एडमिशन के ल‍िए JEE Main (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन) चल रही है तो वहीं  IIT की तैयारी करने वाली एक मशहूर कोचिंग इंस्टीट्यूट FIIT JEE के सेंटर धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं.

एक तरफ देश में IITs में एडमिशन के ल‍िए JEE Main (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन) चल रही है तो वहीं  IIT की तैयारी करने वाली एक मशहूर कोचिंग इंस्टीट्यूट FIIT JEE के सेंटर धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
fiit jee center closed

Demo Photo Photograph: (Social media )

एक तरफ देश में IITs में एडमिशन के ल‍िए JEE Main (जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेन) चल रही है तो वहीं  IIT की तैयारी करने वाली एक मशहूर कोचिंग इंस्टीट्यूट FIIT JEE के सेंटर धड़ाधड़ बंद हो रहे हैं. यूपी के नोएडा, गाज‍ियाबाद, मेरठ, वाराणसी के अलावा देश के कई शहरों में अचानक ताले लग गए हैं. 

Advertisment

दरअसल, FIIT JEE सेंटर बंद होने के बाद पैरेंट्स की परेशानी बढ़ गई हैं.नोएडा के सेक्टर 62 में पैरेंट्स ने नारेबाजी की और फीस वापसी की मांग पर अड़ गए. FTT JEE संचालको पर पैरेंट्स ने सैकड़ो करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है और मामले की जांच को गंभीरता से लेने की मांग की है. साथ ही आरोप‍ियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.  

ये भी पढ़ें: Weather News: 11 राज्यो में कोहरे का अलर्ट, जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में पैरेंट्स की शिकायत

इस मामले में  नोएडा के थाना सेक्टर 58 में पैरेंट्स की शिकायत पर FIR दर्ज हो चुकी है. शिक्षा विभाग द्वारा भी पैरेंट्स FIIT JEE की जांच की मांग कर रहे हैं. पैरेंट्स इस मामले से बड़े खफा नजर आ रहे हैं क‍ि अगर संस्‍थान बंद करना ही थी तो पैरेंट्स को फंसाया क्‍यों?   

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मेलाधिकारी कार्यलय में महिला संत ने काटा बवाल, हाथापाई कर उठा ले गई सरकारी मोबाइल

छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है सीधा असर 

इस मामले में बता दें क‍ि FIIT JEE पर आरोप है क‍ि छात्रों से लाखों रुपये एडवांस फीस पहले ही ले ली थी मगर अब संस्थान बंद करने की योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही टीचरों को उनकी सैलरी भी नहीं दी गई है इसलिए कई अच्‍छे टीचर संस्थान छोड़कर अन्य कोचिंग सेंटर में जा चुके हैं या अपनी खुद की कोचिंग शुरू कर चुके हैं. इस बात का सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. पैरेंट्स आरोप लगा रहे हैं क‍ि कम से कम यह पूरे देश में डेढ़ से 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है और प्रशासन हाथ पर हाथ रखके बैठा हुआ है.

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री Mamta Kulkarni इस वजह से हो रहीं वायरल, कभी बोल्‍ड फोटो सेशन से मचाई थी सनसनी

up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi Noida state news State News Hindi state News in Hindi FIIT JEE
Advertisment