Weather News: 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट, जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल

Weather News: भारत के 11 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी है. बिहार में तीन दिन कोल्ड-डे रहेगा. जानें मौसम की पूरी जानकारी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Weather File

Weather News

Weather News: उत्तर भारत का मौसम बदल गया है. अचानक गर्मी आ गई है. अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 11 राज्यों में 27 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बिहार के लोगों को तीन दिनों तक भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. यहां 24 से 26 तक कोल्ड डे रहेगा. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को शीतलहर की चेतावनी है. 

Advertisment

Weather News: आने वाले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम 

24 जनवरी को आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम,पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पंजाब और हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की चेतावनी दी है. बिहार में भी कोल्ड-डे की उम्मीद है.

25 जनवरी को पंजाब और हिमाचल के विभिन्न इलाकों में शीतलहर रहने की आशंका है. बिहार में दूसरे दिन भी कोल्ड-डे रहेगी. वहीं, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. 

26 जनवरी को बिहार में तीसरे दिन भी कोल्ड-डे जैसे हालात होंगे. वहीं अन्य राज्यों में कोहरे का भी अनुमान है. 

ये खबर भी पढ़ें- Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल

Weather News: आगे कैसा रहेगा मौसम?

अगलेे 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. इसके बाद चार दिन तापमान स्थिर रह सकता है. मध्य भारत में अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. फिर कोई खास बदलाव नहीं होगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल

Weather News: अमृतसर 24 घंटे में सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे में पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा दर्ज किया गया. उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है. जम्मूू-कश्मीर लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य दर्ज हुआ. हिमाचल-उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान एक से पांच डिग्री के आसपास रहा. 

 

Weather Update Weather News
      
Advertisment