UP Crime News: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में प्रशासन का एक्शन शुरू, आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में प्रशासन फुल एक्शन मोड में आ गया है. यहां आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. अब तक दो का एनकाउंटर हो चुका है.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में प्रशासन फुल एक्शन मोड में आ गया है. यहां आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. अब तक दो का एनकाउंटर हो चुका है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Fatehgarh Bulldozer Action

Fatehgarh Bulldozer Action Photograph: (Social)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. यहां मंगलवार को आरोपी पक्ष की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही और डीएम व एसपी खुद मौके पर मौजूद रहे.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला बीते दिन का है जब किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की तहरीर पर गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि एक पुराने विवाद के चलते रास्ते में ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद तीनों की निर्मम हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: मेरठ ड्रमकांड के डर से पति ने पत्नी के प्रेमी की कर डाली हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

अब तक 4 आरोपी गिरप्तार

इस हत्याकांड के बाद जिले में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एडीजी के आदेश पर 10 टीमें बनाई थीं. अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो का एनकाउंटर किया गया है. बुलडोजर एक्शन के तहत मुख्य आरोपी ज्ञान सिंह की सरकारी जमीन पर बनी अवैध कोठरी को ढहा दिया गया है. साथ ही आरोपी मुन्नू सिंह की प्रधानी के दौरान बनाई गई अवैध संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में पत्नी की खौफनाक हरकत, पति को जहर मिलाकर पिलाई कॉफी

मौके पर कई अधिकारी मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई. मौके पर कई थानों की पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. किसी ने विरोध नहीं किया. फिलहाल प्रशासन की चुनौती पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए राजी करना है. परिजन शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोग देखते रहे मौत का नजारा, आरोपी गिरफ्तार

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Fatehpur state news state News in Hindi
Advertisment