UP Crime News: मेरठ ड्रमकांड के डर से पति ने पत्नी के प्रेमी की कर डाली हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए ड्रमकांड के डर से एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को ही मार डाला. बताया जा रहा है कि आरोपी को डर था कि कहीं उसका भी हाल सौरभ जैसा न हो इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Amroha Murder Case

Amroha Murder Case Photograph: (Social)

Amroha Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामले से उलट अमरोहा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने ड्रमकांड के डर से अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया. मामला जिले के थाना हसनपुर क्षेत्र का है, जहां 30 मार्च को एक युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पहचान कौशिन्द्र के रूप में की और उसके परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

Advertisment

हत्या का खुलासा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि जांच के दौरान मृतक कौशिन्द्र के अवैध संबंधों का मामला सामने आया. पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे पता चला कि उसकी हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने की थी. पूछताछ के दौरान पत्नी और पति दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरोपी युवक वीरपाल और उसकी पत्नी जमुना देवी के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें: Meerut Murder: नशे का डोज देकर पत‍ि को क‍िया बेहोश फ‍िर चाकू से टुकड़ों में काटा था शरीर, बॉयफ्रेंड से शादी कर मनाने न‍िकल गई हनीमून

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति वीरपाल को अपनी पत्नी जमुना और मृतक कौशिन्द्र के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. उसने पत्नी को प्रेमी से मिलने से मना किया. उधर, कौशिन्द्र जमुना देवी को बार-बार परेशान करता था और संबंध बनाने के लिए विवश करता था.  इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर एक साजिश रची. 30 मार्च की रात वीरपाल ने प्रेमी कौशिन्द्र को बहाने से घर बुलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों अंधेरा होने के बाद शव को सुनसान इलाके में ठिकाने लगा दिया, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़े बमबाजी करने वाले तीन दोस्त, 12 बम बरामद, ये है पूरा मामला

पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के इस जिले में घरों पर चिपके पलायन के पोस्टर, सामने आई ये वजह

 

state News in Hindi state news UP News up Crime news up crime news in hindi amroha news up Murder case Amroha saurabh murder case Meerut Saurabh murder case
      
Advertisment