UP News: यूपी के इस जिले में घरों पर चिपके पलायन के पोस्टर, सामने आई ये वजह

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इस मामले के पीछे की वजह भी सामने आई है, जिसको लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है.

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां घरों पर पलायन के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इस मामले के पीछे की वजह भी सामने आई है, जिसको लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ghaziabad migration posters

ghaziabad migration posters Photograph: (Social)

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां घरों पर 'मकान बिकाऊ है' लिखे पलायन के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. पूरा मामला लोनी का है, जहां महिलाएं शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन पर उतरी हैं. कॉलोनी के लोगों ने डीएम को पत्र लिखा है और ठेका बंद कराने की गुहार लगाई है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

लोनी की एक कॉलोनी में खुले शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं. महिलाओं का आरोप है कि शराब के ठेके के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार वालों को असुरक्षित महसूस हो रहा है. आए दिन नशे में धुत्त लोगों की हरकतों से महिलाओं और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: घड़ी शोरूम से तीन करोड़ की चोरी मामले में कमिश्नर का एक्शन, SHO और चौकी इंजार्ज निलंबित

प्रशासन से लगाई गुहार

स्थानीय महिलाओं ने ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से इसे बंद कराने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार इस विषय में प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी के चलते अब उन्होंने अपने घरों पर ‘पलायन’ के पोस्टर लगाकर विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की आत्महत्या, 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

डीएम को लिखा पत्र

क्षेत्र के निवासियों ने जिलाधिकारी (डीएम) को पत्र लिखकर ठेका बंद कराने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर होंगे. हालांकि, प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी. यदि ठेके के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, तो उचित कदम भी उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: युवक ऑफिस से लौटते ही भूल गया अपने फ्लैट का पता, अचानक बालकनी से गिरकर मौत

यह भी पढ़ें:  Ghaziabad: अमीर बनने की चाह में काट दिया युवक का सिर, मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे, दो गिरफ्तार

UP News Uttar Pradesh ghaziabad Ghaziabad News up news in hindi Ghaziabad News Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment