UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के पास हुई. बस्ती से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक से पीछे से टकरा गई. इस टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के जरिए विक्रमजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP Road Accidents: हादसों भरा रहा होली का त्यौहार, मुजफ्फरनगर हो या अयोध्या, कई जिलों में पसर गया मातम
सात लोगों की हालत गंभीर
घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जिले के दर्शन नगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों में बिहार के मोतिहारी जिले की सीमा खातून, फेनहारा के रणधीर सिंह, सायपुर भाटा के कृष्ण नंदन, परसौनी दताही के रोहित सिंह, गोपालगंज के मजेटर साहनी, सोनेलाल साहनी और यादवपुर के विक्की कुमार शामिल हैं. वहीं, हादसे में मामूली रूप से घायल हुए आठ यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इन घायलों में सिवान, गोपालगंज, जयपुर और अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: महराजगंज में हादसा, टायर फटने से पलटी कार; तीन छात्राओं की मौत
जांच में जुटी पुलिस
छावनी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल, निवासी गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों का इलाज जारी है. यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरनाक नतीजों की ओर इशारा करता है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: दो बाइकों में जोरदार टक्कर से गिरे चार लोग, कैंटर से कुचलकर दंपती समेत 3 की मौके पर मौत