सीएम योगी का ऐलान, यूपी में होगा सरदार पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन, भव्य कार्यक्रमों की तैयारी जारी

UP News: सीएम योगी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी.

UP News: सीएम योगी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
cm yogi on sardar patel birth anniversary

cm yogi Photograph: (Social Media)

Sardar Patels Birth Anniversary: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी धूमधाम से मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. सीएम योगी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी. 

Advertisment

कब तक चलेगा अभियान

यह अभियान 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को एकजुट कर भारत को मजबूती दी. आज जो भारत का स्वरूप हम देख रहे हैं, वह पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से सरदार पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात के केवड़िया में बनी ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो भारत की एकता और शक्ति का प्रतीक है.

होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’, ‘यूनिटी मार्च’, ‘स्वदेशी मेला’, और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हर जिले में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, योग शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अपना रोजगार शुरू करने के लिए योगी सरकार चला रही ये योजना, 25 लाख रुपये तक का मिलता है लोन

सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार के ‘माई भारत अभियान’ के तहत युवाओं के लिए एक विशेष पोर्टल जारी किया गया है, जिससे वे इस अभियान से जुड़ सकें. प्रदेश के हर जिले के पांच युवा सरदार पटेल की जन्मभूमि से केवड़िया तक 150 किलोमीटर की यात्रा में शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों और 80 लोकसभा क्षेत्रों में एकता, देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की भावना को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे. स्वदेशी मेलों में स्थानीय उत्पादों के ब्रांडिंग, पैकेजिंग और टेक्नोलॉजी कनेक्ट पर फोकस रहेगा.

यह भी पढ़ें: UP बनेगा विकसित राज्य, गाजीपुर में CM योगी ने दोहराया उत्तर प्रदेश @2047 का संकल्प

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार बिजली बिल बकाएदारों को देगी राहत, जल्द लाने जा रही है ये योजना

UP News CM Yogi up news hindi state news state News in Hindi
Advertisment