/newsnation/media/media_files/2025/10/11/cm-yogi-at-ghazipur-2025-10-11-22-26-37.jpg)
CM yogi at Ghazipur Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भुड़कुड़ा सिद्ध पीठ में शनिवार को ‘प्रबुद्धजन संवाद संगम’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और जनता का संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सनातन धर्म परंपरा ने कभी भी उपासना विधि में कट्टरता नहीं दिखाई है.
सीएम ने आगे कहा कि दुनिया आज तक धर्म और पंथ के अंतर को नहीं समझ पाई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान में 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द चोरी-छिपे जोड़ा गया था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को ऐसा विकसित राज्य बनाया जाए, जहां हर हाथ को काम, हर सिर को छत, हर खेत में पानी, हर चेहरे पर खुशहाली और हर बेटी व व्यापारी को सुरक्षा मिले.
प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री योगी ने भुड़कुड़ा सिद्ध पीठ में पूज्य संत रामाश्रय दास जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने संत शत्रुघ्न दास जी महाराज और क्षेत्रवासियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि भुड़कुड़ा सिद्ध पीठ भारतीय आध्यात्मिक परंपरा और सतनामी संप्रदाय से जुड़ी महत्वपूर्ण तीर्थस्थली है. संत रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति आने वाली पीढ़ियों को उनकी शिक्षाओं से प्रेरित करेगी.
भारत की परंपरा सभी को जोड़ने की रही है- सीएम योगी
योगी ने कहा कि भारत की परंपरा सभी को जोड़ने की रही है. उन्होंने संत रामानंद की पंक्ति 'जाति पाति पूछे ना कोई, हरि को भजे सो हरि का होई' का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति कभी भेदभाव नहीं सिखाती. उन्होंने बताया कि गाजीपुर की भूमि महर्षि विश्वामित्र और भगवान श्रीराम के पवित्र संबंध की साक्षी रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गाजीपुर में महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है.
दोहराया उत्तर प्रदेश @2047 का लक्ष्य
योगी ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ के लक्ष्य को दोहराते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और निवेश जैसे क्षेत्रों में जनसहभागिता की अपील की. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूज्य संत रामाश्रय दास जी महाराज की प्रतिमा क्षेत्र के आध्यात्मिक जीवन को नई दिशा देगी.
इस अवसर पर संत शत्रुघ्न दास जी महाराज, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, सांसद संगीता बिंद बलवंत, विधायक बेदी राम समेत बड़ी संख्या में साधु-संत, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार बिजली बिल बकाएदारों को देगी राहत, जल्द लाने जा रही है ये योजना