/newsnation/media/media_files/2025/09/20/ayodhya-prostitution-case-2025-09-20-14-39-46.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक निजी गेस्ट हाउस में छापा मारा तो अंदर का नजारा देखे उनके होश उड़ गए. यहां धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इस कार्रवाई में 11 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
आधी रात हुई कार्रवाई
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज की खीर वाली गली का है. जानकारी के मुताबिक, यहां बने चार मंजिला गेस्ट हाउस के चौथे तल पर लंबे समय से सेक्स रैकेट फल-फूल रहा था. कार्रवाई का नेतृत्व सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह और महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने किया. पुलिस को पहले से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई.
बिहार और गोरखपुर से बुलाता था लड़कियां
पुलिस जांच में सामने आया कि इस गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का रैकेट गणेश कुमार नाम का युवक चला रहा था. आरोपी इसी इलाके का रहने वाला है और पिछले करीब एक साल से यह अवैध धंधा कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से बुलाकर यहां ठहराता था और फिर अपने साथियों के जरिए ग्राहकों की सप्लाई करता था.
पहले भी हुई थी निगरानी
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि इस गेस्ट हाउस की पहले भी जांच और सत्यापन किया गया था, लेकिन आरोपी उस समय पकड़ में नहीं आया था. शुक्रवार की रात पुख्ता सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो चौथे तल पर महिलाएं और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले.
केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने गेस्ट हाउस से मिली महिलाओं और अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी गणेश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल, इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग गुपचुप तरीके से चल रहे इस काले धंधे के खुलासे से हैरान हैं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, 1000 ड्रोन शो बनेगा आकर्षण का केंद्र
यह भी पढ़ें: Haryana: यमुनानगर में बदमाश का एनकाउंटर, मुठभेड़ में SI घायल, इलाज जारी