/newsnation/media/media_files/2025/09/20/yamunanagar-police-encounter-2025-09-20-08-19-47.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Haryana: हरियाणा के यमुनानगर जिले में शुक्रवार देर रात धोलेरा-रादौर नए हाइवे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान शेरगढ़ निवासी रजत कुमार उर्फ राजू, जिसकी पहचान अपराधी के तौर पर की गई है, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया. रजत पर लंबे समय से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
मुठभेड़ के दौरान सीआईए-2 यमुनानगर में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को भी गोली लग गई. गोली उनके कंधे के पास से आर-पार हो गई. उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे एसपी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी यमुनानगर कमलदीप गोयल खुद सिविल अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर और मुठभेड़ स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआईए टीम को रजत की गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इसके बाद धोलेरा-रादौर हाइवे पर नाका लगाया गया. पुलिस को देखते ही रजत ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह ढेर हो गया.
इसलिए उठाया ये कदम
एसपी कमलदीप गोयल ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम पूरी तरह चौकन्नी थी और बदमाश की ओर से हुई गोलीबारी का जवाब देना मजबूरी थी. उन्होंने यह भी बताया कि घायल एसआई को बेहतर इलाज दिया जा रहा है.
यमुनानगर की इस मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, कुरुक्षेत्र जिले में भी शुक्रवार रात एक और मुठभेड़ हुई. यह घटना गांव सोंटी के पास हुई, जहां सीआईए-1 की टीम और बदमाश आमने-सामने आ गए. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया.
इन वारदातों शामिल था बदमाश
बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र का यह बदमाश लाडवा और यमुनानगर के शराब ठेकों पर हुई गोलीबारी की वारदातों में शामिल था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान और भी तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर