Jharkhand Encounter: झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Jharkhand Encounter: झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच रविवार झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दस लाख का इनामी नक्सली मारा गया.

Jharkhand Encounter: झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच रविवार झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दस लाख का इनामी नक्सली मारा गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jharkhand Encounter

झारखंड के चाईबासा में मारा गया इनामी नक्सली Photograph: (Social Media)

Jharkhand Encounter: झारखंड में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया. नक्सली अपटन पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

बोकारो का रहने वाला था मारा गया नक्सली

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, चाईबासा मुठभेड़ में मारा गया नक्सली अपटन झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था. चाईबासा पुलिस की मानें तो जंगलों में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार सुबह नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों की गोलीबारी का करारा जवाब दिया. दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई. सुरक्षा बलों की ओर से मिलता करारा जवाब मिलता देखकर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. उसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली का शव बरामद किया.

नक्सली के पास से बरामद किए गए हथियार और कारतूस

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने घने जंगल में सघन सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक नक्सली की शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में की गई. उसके शव के पास से सुरक्षा बलों को हथियार और कारतूस भी मिले. सुरक्षा बलों का कहना है कि इस नक्सल विरोधी अभियान से इलाके में सक्रिय नक्सली संगठन  को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2025 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. जिसके तहत झारखंड और छत्तीसगढ़ में आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में होगी हल्की बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

ये भी पढ़ें: Britain: फलस्तीन समर्थकों ने ब्रिटिश पुलिस पर थूका, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से मारा; 425 गिरफ्तार

jharkhand-news-in-hindi Jharkhand Naxal Encounter jharkhand encounter
Advertisment