Weather Update: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में होगी हल्की बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: सितंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने वाला है, लेकिन देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Weather Update: सितंबर का पहला सप्ताह समाप्त होने वाला है, लेकिन देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update 7 September

देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अभी भी मानसून सक्रिय बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. पंजाब और दिल्ली बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से तेज बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. लेकिन मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश की संभावना है. इससे पहले शनिवार को भी एनसीआर के कुछ हिस्सों मे हल्की बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई. अब रविवार को भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहें और इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका है. इसके साथ ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यूपी के भी कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश के कई भी कई जिलों में रविवार को बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पश्चिमी यूपी के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में बारिश होने  की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि बुधवार यानी 10 सितंबर को पूर्वी यूपी और गुरुवार को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार-उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका है. इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं मंगलवार को राज्य के कई जिलों में आंधी-बिजली और भारी बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुधवार को दक्षिण बिहार में तेज बारिश की संभावना है.

उधर उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. विभाग ने रविवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उधर राजस्थान के बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिलों में रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 में मिली हार का लिया बदला, श्रीलंका को हराकर सीरीज में की बराबरी

ये भी पढ़ें: Hurricane Kiko: अमेरिका के हवाई द्वीप पर तबाही मचा सकता है तूफान किको, तेजी से बढ़ रहा आगे

today weather update news Heavy Rain Alert today weather update Today Rain Alert Rain alert weather update today Weather Update
Advertisment