Ayodhya Deepotsav 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, 1000 ड्रोन शो बनेगा आकर्षण का केंद्र

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव और भी खास होगा. 19 अक्टूबर को रामनगरी में 26 लाख दीप जलाकर पूरी जगह को रोशनी से सजाया जाएगा. साथ ही 1000 ड्रोन के जरिए शानदार ड्रोन शो भी होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण बनेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव और भी खास होगा. 19 अक्टूबर को रामनगरी में 26 लाख दीप जलाकर पूरी जगह को रोशनी से सजाया जाएगा. साथ ही 1000 ड्रोन के जरिए शानदार ड्रोन शो भी होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण बनेगा.

हर साल की तरह इस बार भी अयोध्या में दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार इसे पहले से ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि राम की पैड़ी पर सजावट का काम शुरू हो चुका है. 19 अक्टूबर को दीपावली से एक दिन पहले यहां 26 लाख से ज्यादा दिए जलाए जाएंगे. पिछले साल रिकॉर्ड 25 लाख दिए जलाए गए थे, जो इस बार टूट जाएगा.

Advertisment

ड्रोन शो और लेजर शो भी इस बार पहले से बड़ा होगा. पिछले साल 500 ड्रोन से शो हुआ था, जबकि इस बार 1000 ड्रोन से इसे और शानदार बनाया जाएगा. लेजर शो में रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंग दिखाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु खुद को एक दिव्य अनुभव में पाएंगे. यह आयोजन प्रदेश के संस्कृति विभाग और सरकार की देखरेख में हो रहा है.

अयोध्या का तेजी से हो रहा विकास

अयोध्या पिछले कुछ वर्षों में पूरी तरह बदल चुकी है. पहले जहां गंदगी और बदहाली थी, वहां अब सफाई, सजावट और नई सुविधाएं मिल रही हैं. सरयू घाट की तस्वीर इसका बड़ा उदाहरण है. पहले यहां गंदगी होती थी, लेकिन अब यहां साफ-सफाई के साथ यात्रियों के लिए शेड और सुविधाएं बनाई गई हैं. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बन चुके हैं.

इसके अलावा गुफ्तार घाट पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू कर श्रद्धालुओं को नया अनुभव दिया जा रहा है. अयोध्या में नए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सड़कों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा मार्गों का विस्तार किया जा रहा है.

प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार

गौरतलब है कि अयोध्या में 100 से ज्यादा प्राचीन कुंड हैं, जो जर्जर हो चुके थे. अब उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बृहस्पति कुंड, सीता कुंड, भरत कुंड आदि को सजाया जा रहा है. बृहस्पति कुंड पर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध संगीतज्ञों की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं. 8 अक्टूबर को इसका लोकार्पण होगा.

आर्थिक समृद्धि का नया दौर

अयोध्या के विकास ने आसपास के जिलों जैसे गोंडा और बस्ती तक असर डाला है. नए व्यापार और पर्यटन से यहां के लोगों की आय बढ़ी है. पहले जहां लोग एक लाख की आमदनी करते थे, अब 5 से 10 लाख तक कमा रहे हैं. होटल, धर्मशालाएं, शादी समारोह और अन्य व्यवसायों में वृद्धि देखी जा रही है.

भविष्य की ओर बढ़ती अयोध्या

2017 से पहले अयोध्या बदहाली में थी, लेकिन अब यह देश ही नहीं, दुनिया भर में पहचान बना रही है. धार्मिक विरासत के साथ आधुनिक सुविधाओं का विकास हो रहा है. आने वाले समय में अयोध्या पर्यटन और आध्यात्मिकता का बड़ा केंद्र बनेगी. यह बदलाव योगी सरकार और केंद्र की योजनाओं का परिणाम है, जिससे स्थानीय लोगों की जिंदगी भी खुशहाल बन रही है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, IndiGo की फ्लाइट में सवार थे डिंपल यादव समेत 151 यात्री


यह भी पढ़ें- UP: मुख्यमंत्री योगी ने आम जनता से यूपी को आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव मांगा, डेढ़ लाख फीडबैक सामने आए

Ayodhya deepotsav World Record Ayodhya deepotsav latest news Ayodhya Deepotsav Ayodhya Deepotsav 2025 Uttar Pradesh news hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment