लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, IndiGo की फ्लाइट में सवार थे डिंपल यादव समेत 151 यात्री

Indigo Flight Emergency Landing: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान टेकऑफ नहीं कर पाया. पायलट ने विमान के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया. विमान में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे.

Indigo Flight Emergency Landing: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान टेकऑफ नहीं कर पाया. पायलट ने विमान के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया. विमान में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
IndiGo Fligh Emergency Landing

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा Photograph: (Social Media)

Indigo Flight Emergency Landing: लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार (14 सितंबर) को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो का एक विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर टेकऑफ किया विमान रनवे पर ही रुक गया. लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को रोक कर बड़ा हादसा टाल दिया और 151 यात्रियों की जान बचा ली. इस विमान में सपा सांसद डिंपल यादव भी सवार थीं.

Advertisment

बताया जा रहा है कि, जैसे ही विमान ने रनवे पर तेज रफ्तार पकड़ी, बावजूद इसके विमान हवा में उड़ नहीं पाया. इस दौरान विमान के कैप्टन ने सूझबूझ से रनवे के आखिरी छोर से पहले ही विमान को रोक दिया. इस घटना से विमान में मौजूद सभी यात्री घबरा गए. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन यात्री बुरी तरह से घबरा गए. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. विमान में समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सवार थीं.

सूरत से दुबई की फ्लाइट में भी आई थी खराबी

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. उसके बाद विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया था. इस विमान में करीब 170 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने बताया था कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई गई थी बल्कि तकनीकी समस्या के चलते सुरक्षित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए विमान को अहमदाबाद में उतारा गया.

उड़ान के दौरान आई विमान में तकनीकी खराबी

बताया गया कि विमान में उड़ान के दौरान कुछ तककनीकी खामी आ गई. इसके बाद पायलट ने विमान को दुबई की बजाए अहमदाबाद में उतारने का निर्णय लिया. अधिकारियों ने साफ किया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया. इसके बाद इंडिगो ने तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को दुबई के लिए रवाना किया. इस घटना में भी कोई यात्रा घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'असम 13 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से बढ़ रहा आगे', दरांग की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ये भी पढ़ें: London Protest: लंदन में 1.5 लाख लोगों ने लगाए प्रवासियों को बाहर भेजने के नारे, कई किलोमीटर तक सिर्फ प्रदर्शनकारी

up news in hindi IndiGo flight IndiGo Airlines indigo airlines flight lucknow airport Lucknow airports
Advertisment