/newsnation/media/media_files/2025/09/14/pm-modi-assam-visit-2025-09-14-12-08-46.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में एक साथ 19 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं कल पहली बार असम आया. पीएम मोदी ने कहा कि मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली. पीएम मोदी लोगों को जन्माष्टमी की भी शुभकामनाएं की.
आपके दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मंगलदोई तो वो स्थान है जहां संस्कृति की त्रिवेणी, इतिहास के गौरव और भविष्य की आशा सबका संगम एक साथ होता है. पीएम ने कहा कि ये क्षेत्र असम की पहचान का भी केंद्र बिन्दु हैं, प्रेरणा और पराक्रम से भरी इस भूमि पर आपके दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने भारत रत्न भूपेन हजारी का जन्मदिवस मनाया है, कल उनके सम्मान में हुए कार्यक्रम में मैं शामिल हुई. असम की ऐसी महान संतानों ने हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था बीजेपी की डबल इंजन की सरकार उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करने में जुटी है. पीएम मोदी ने कहा कि कल जब में भूपेन दा की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में था तब रात को मुख्यमंत्री ने एक बात बताई.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि सुबह मुझे वो वीडियो भी दिखाया, ये देखकर मुझे गहरी चोट पहुंची. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का बयान उन्होंने मुझे दिखाया. जिसदिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत असम के गौरव भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया. उस दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 1962 में चीन के साथ जो जंग हुई उसके बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था वो घाव पूर्वोत्तर के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं, पीएम मोदी ने कहा कि उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है.
'मुझे कितनी ही गालियां दें...'
पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं तो भगवान शिव का भक्त हूं सारा जहर निगल लेता हूं. लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है तो मुझसे रहा नहीं जाता है. पीएम मोदी ने पूछा कि भूपेन दा को भारत रत्न देने का मेरा निर्णय सही है कि नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भूपेन दा को भारत दिया, उसका मखौल उड़ाया. असम के बेटे का कांग्रेस ऐसे अपमान करती है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि इनकी पूरी इकोसिस्टम मुझपर टूट पड़ेगी.
13 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा असम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है. वहीं असम भी देश के सबसे तेजी से ग्रो करने वाले राज्यों में एक बन गया है. एक समय था जब असम विकास में पिछड़ा हुआ था देश के साथ कदम ताल नहीं कर पा रहा था. लेकिन आज असम करीब 13 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 13 प्रतिशत ग्रोथ बहुत बड़ी उपलब्धि है ये आपकी उपलब्धि है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी बात मानोगे, मैं आपके आपके बच्चों के लिए मांग रहा हूं, आपके बच्चों के भविष्य लिए मांग रहा हूं. आप स्वदेशी ही खरीदेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी की मेरी परिभाषा सिंपल है, कंपनी कोई भी हो कहीं की भी हो वो सामान भारत में ही बना होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ‘बंटवारे की जिम्मेदार कांग्रेस है’, NCERT की नई किताबों के मामले में बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
ये भी पढ़ें: Naxal Encounter: झारखंड के पलामू में मुठभेड़, 10 लाख के इनामी समेत कई नक्सली ढेर