/newsnation/media/media_files/2025/09/14/palamu-encounter-2025-09-14-11-08-01.jpg)
झारखंड के पलामू में मुठभेड़ Photograph: (Social Media)
Naxal Encounter: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच रविवार को झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 10 लाख रुपये का एक इनामी नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली की पहचान टीएसपीसी सदस्य शशिकांत के रूप में की गई है. इसके साथ की इस मुठभेड़ में और भी कई नक्सली मारे गए हैं. जो टीएसपीसी के सदस्य थे. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने इंसास राइफल भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, मारा गया नक्सली शशिकांत एक कुख्यात नक्सली था, जिस पर कई मुकदमे दर्ज थे.
रविवार सुबह हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि पलामू जिले में रविवार सुबह करीब सात बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी का कुख्यात नक्सली शशिकांत ढेर हो गया. पुलिस के मुताबिक, मारे गए नक्सली के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शशिकांत के साथ ही कुछ अन्य नक्सली भी मारे गए हैं. पुलिस ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. हालांकि अभी तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Jharkhand | The body of a TSPC extremist, Shashikant, who had a reward of Rs 10 lakh, and members of his squad were recovered after an encounter with a joint team of COBRA, JJ and Palamu Police at around 7 am today, between Kash and Banshi Khurd forest (border area of Manatu…
— ANI (@ANI) September 14, 2025
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बरामद किए हथियार
जानकारी के मुताबिक, एंटी-नक्सल अभियान के तहत कोबरा, झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की टीम रविवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान नक्सलियों ने उनके ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि शशिकांत काफी समय से नक्सली गितिविधियों में शामिल रहा है. उसपर कई मामले दर्ज थे. पुलिस की मानें तो शशिकांत का एनकाउंटर नक्सल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें: ‘बंटवारे की जिम्मेदार कांग्रेस है’, NCERT की नई किताबों के मामले में बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
ये भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: असम में पीएम मोदी का दूसरा दिन, 18,530 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात