/newsnation/media/media_files/2025/09/14/cm-yogi-invest-up-2025-09-14-21-03-33.jpg)
CM Yogi Adityanath Photograph: (Social media)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मनिर्भर और समृद्ध यूपी के निर्माण को लेकर जनता से सुझाव देने का आग्रह सशक्त,आत्मनिर्भर और समृद्ध यूपी के निर्माण के लिए जनता से सुझाव देने की अपील की है. उन्होंने रविवार को प्रदेशवासियों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में यूपी रविवार को देश के ग्रोथ इंजन के रूप में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प जरूरी
विकसित भारत के सपने को साकार करने को लेकर विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प जरूरी है. विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के लक्ष्य को पाने को लेकर आपके सुझाव अहम हैं. ये सुझाव समर्थ यूपी की संकल्पना की पूर्णता में मील के पत्थर की तरह है. सीएम के अनुसार, हम सब मिलकर अपने विचारों अपने विचारों व सुझावों से एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध नए उत्तर प्रदेश का निर्माण करेंगे.
प्रदेशवासी अपने सुझाव क्यूआर कोड अथवा samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों ने भ्रमण करके छात्रों, शिक्षकों, व्यवसायियों, उद्यमियों, कृषकों, स्वयंसेवी संगठनों, श्रमिक संगठनों, मीडिया और आम जनता से संवाद किया.
आपको बता दें कि आठ वर्ष की विकास यात्रा साझा करने के साथ भविष्य की दिशा को तय करने के लिए रोडमैप पर चर्चा और फीडबैक लिया गया है. इस दौरान पोर्टल पर करीब डेढ़ लाख से अधिक फीडबैक दर्ज हो चुके हैं. एक लाख फीडबैक ग्रामीण क्षेत्रों से जबकि बाकी नगरीय क्षेत्रों से आए हैं.
इन जिलों से मिले सुझाव
कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, जौनपुर, बलरामपुर, प्रतापगढ़ और फिरोजाबाद जैसे जनपदों से सबसे अधिक भागीदारी रही. इन जिलों से कुल 53,996 से अधिक फीडबैक प्राप्त हुए. यह दर्शाता है कि जनता इस अभियान को गंभीरता से ले रही है.