Ayodhya News: शादी के अगले ही दिन दूल्हे-दुल्हन की मौत, कमरे में मिली दोनों की लाश, फंदे पर लटका मिला पति

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शादी के अगले ही दिन परिवार में मातम पसर गया. यहां एक ही कमरे से दूल्हे और दुल्हन की लाश बरामद हुई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. हालांकि, पुलिस इस केस को लेकर हर एंगल से जांच में जुट गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ayodhya dual suide case

Ayodhya dual suide case(Demp Pic) Photograph: (Social)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां शादी के अगले ही दिन खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दूल्हा और दुल्हन की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दुल्हन का शव बेड पर था और दूल्‍हा पंखे पर फंदे से लटकी हुआ म‍िला. पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह 7 बजे  तक जब दोनों नहीं उठे तो घरवाले जगाने पहुंचे. लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां उन्होंने देखा कि अंदर दोनों मृत पड़े हुए थे.

Advertisment

दोनों के शव देख परिवार में कोहराम मच गया. परिजन दोनों को आनन-फानन में अस्पतलाल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर इस दुखद घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी एटीएस का एक्शन, पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिदीन का इनामी आतंकी, पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

दो दिन पहले हुई थी शादी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का बताया जा रहा है. दोनों 7 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे. शनिवार को दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आई थी. वहीं, रविवार को रिसेप्शन भी था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं. दूल्हे के बड़े भाई ने बताया कि मैं परिवार के कुछ अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को लेकर रिसेप्शन के लिए सब्जियां खरीदने गया था. सब्जी की खरीददारी कर ही रहे थे कि घर से फोन आ गया. घरवालों ने कहा कि जल्दी घर आइए.

यह भी पढ़ें: UP: सुरैश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या करने वाला असद पुलिस एकनाउंटर में ढेर, एक लाख का इनामी था बदमाश

जांच में जुटी पुलिस

बड़े भाई ने आगे बताया कि वह सब्जी वहीं छोड़कर घर की तरफ भागा. जब वह घर पहुंचा तो परिवार में मातम छाया हुआ था. दोनों की मौत के पीछे की वजह क्या है? अभी तक इसके कारणों का सही पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है और छानबीन में लगी हुई है. जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP News: लव मैरिज के 6 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: UP: 'अकबर-औरंगजेब नहीं महाराणा प्रताप-छत्रपति शिवाजी देश के नायक हैं', गौतमबुद्ध नगर में बोले सीएम योगी

up crime news in hindi ayodhya news in hindi state news up Crime news Uttar Pradesh Ayodhya News up news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment