/newsnation/media/media_files/2025/03/08/HbXJFHEAFVreTv9tHpra.jpg)
CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दादरी में धरती के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने मौके पर जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश सच्चे नायक महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि औरंगजेब हो या फिर अकबर, इन लोगों की मानसिकता हमेशा हिंदुओं के लिए एक जैसी ही रही है. हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. हल्दीघाटी की मिट्टी आज भी तीर्थस्थल की तरह पूजी जाती है.
नायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, औरंगजेब नायक नहीं हो सकता... pic.twitter.com/NVtVUHM4ej
गौतमबुद्ध नगर को मिली सौगात
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान, गौतमबुद्ध नगर को बड़ी सौगात दी. उन्होंने यहां ₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रदेश की औद्योगिक नीति के तहत 14 कंपनियों को 617 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. हजारों युवाओं को इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे. सीएम ने जिले को एक राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, आईटीआई और स्टेडियम की सौगात दी. सीएम ने कहा कि जल्द ही यहां बाईपास का निर्माण करवाया जाएगा. किसानों के लिए सर्किल रेट भी बढ़ाया जाएगा.
राष्ट्र नायकों के सम्मान के बिना वर्तमान पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। राष्ट्र नायकों के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज राष्ट्रीय गौरव, वीर शिरोमणि 'हिंदुआ सूर्य' महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण, विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास तथा… pic.twitter.com/SwcdyMptU3
देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गौतमबुद्ध नगर में
सीएम ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर अब प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है. देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है. फिल्म सिटी तैयार हो रही है. बड़े-बड़े निवेशक अब यहां आ रहे हैं. हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी होंगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. सरकार मिशन शक्ति अभियान की मदद से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.