Agra Fire breakout: पुष्पांजलि अस्पताल में भीषण आग, 9 बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू, मौके पर फायर ब्रिगेड

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां पुष्पांजलि अस्पताल में भीषण आग गई. बताया जा रहा है कि मौके पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और 9 बच्चों का रेस्क्यू किया.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां पुष्पांजलि अस्पताल में भीषण आग गई. बताया जा रहा है कि मौके पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और 9 बच्चों का रेस्क्यू किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra Pushpanjali Hospital Fire

Agra Pushpanjali Hospital Fire Photograph: (social)

Agra Fire in Hospital: उत्तर प्रदेश के आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. यहां अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद पड़े एनआईसीयू वार्ड में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें तेजी से फैलती हुई चालू एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्ड तक पहुंच गईं. हालांकि, समय रहते अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की सतर्कता से इन वार्डों में भर्ती 9 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अस्पताल प्रबंधन और दमकल विभाग ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: Fire Breakout: महाराष्ट्र के गांव में लगी भीषण आग, 15 गोदाम जलकर हुए खाक

बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग सुबह करीब 9 बजे बंद पड़े एनआईसीयू रूम में लगी. आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि उसने पास के चालू एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया. उस समय एनआईसीयू में 5 और पीआईसीयू में 4 बच्चे भर्ती थे. जैसे ही धुआं फैलने लगा, अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. स्टाफ और तीमारदारों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से अस्पताल में लाखों रुपये के मेडिकल उपकरण जलकर राख हो गए. फिलहाल, प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है कि अस्पताल में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन किया गया था या नहीं.

यह भी पढ़ें: Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

अस्पताल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट

इसके साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि बंद वार्ड में आग कैसे लगी और किसकी लापरवाही इसकी वजह बनी. इतना ही नहीं प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Nagpur Fire Breakout: नागपुर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में लगी आग, पांच मजदूरों की मौत

 

 

UP News Uttar Pradesh agra Agra News Agra News Hindi Agra News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment