महाराष्ट्र से सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सोेमवार सुबह एक गांव में आग लग गई. आग से कम से कम 15 गोदाम जलकर खाक हो गए. इसमें कुछ पेट्रोलियम प्रोडक्ट भी शामिल थे. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने वहां मौके का मुआयना किया. घटना ठाणे जिले की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भिवंडी के निजामपुर (बीएनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि भिवंडी के वाडपे गांव में सोमवार तड़के तीन बजे आग लगी.
दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. कूलिंग ऑपरेशन जारी है. राहत की बात है कि आग से फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग एक गोदाम में लगी थी, जो दूसरे गोदामों तक फैल गई. गोदाम में ब्यूटी, पेट्रोलियम, हेल्थ और कपड़ों के प्रोडक्ट्स सहित अन्य सामान रखे थे.
दूर तक फैलीं आग की लपटें
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के जलने की वजह से बदबू आ रही थी. पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदगी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.