/newsnation/media/media_files/2025/05/12/0eGhZQRczJrxaH5gQOPh.png)
Fire Breakout News
महाराष्ट्र से सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, सोेमवार सुबह एक गांव में आग लग गई. आग से कम से कम 15 गोदाम जलकर खाक हो गए. इसमें कुछ पेट्रोलियम प्रोडक्ट भी शामिल थे. आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी वहां पहुंचे. उन्होंने वहां मौके का मुआयना किया. घटना ठाणे जिले की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भिवंडी के निजामपुर (बीएनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि भिवंडी के वाडपे गांव में सोमवार तड़के तीन बजे आग लगी.
VIDEO | Thane, Maharashtra: Fire engulfs warehouse complex in Richland Compound, Bhiwandi. Fire fighting efforts are on.#MaharashtraNews
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/RnxVKp96Ov
दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. कूलिंग ऑपरेशन जारी है. राहत की बात है कि आग से फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग एक गोदाम में लगी थी, जो दूसरे गोदामों तक फैल गई. गोदाम में ब्यूटी, पेट्रोलियम, हेल्थ और कपड़ों के प्रोडक्ट्स सहित अन्य सामान रखे थे.
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at Richland Complex in the Vadpe area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot, and efforts to douse the fire are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/CxncYq7Hc5
— ANI (@ANI) May 12, 2025
दूर तक फैलीं आग की लपटें
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं. पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के जलने की वजह से बदबू आ रही थी. पेट्रोलियम उत्पादों की मौजूदगी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है.