Rajasthan Weather: राजस्थान में हो सकती है भयंकर बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने, नदियों और बांधों के पास न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने, नदियों और बांधों के पास न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Rajasthan ka mausam

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)

Rajasthan Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के सभी 33 जिलों में  8 सितंबर 2025 को भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बने वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनी है, जो 7 सितंबर तक और तीव्र हो सकती है.

Advertisment

दक्षिणी जिलों में रेड अलर्ट

उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, प्रतापगढ़ और सलूंबर जैसे दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी जिलों में 204 मिमी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोटा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है.

संभावित खतरे और सावधानी

भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने, नदियों और बांधों के पास न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में गर्मी और उमस का प्रकोप, इस दिन से मिलेगी राहत

बचाव दल अलर्ट पर

स्थिति को देखते हुए राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में होगी हल्की बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

पिछले 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जयपुर में जलभराव से सड़क यातायात प्रभावित हुआ और रेल सेवाओं में भी व्यवधान की खबरें सामने आईं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 सितंबर तक स्थिति गंभीर बनी रह सकती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: आज तीन जिलों में रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश मचा रही तबाही, 16 जिलों में अलर्ट, स्कूल भी हुए बंद

Rajasthan News Weather Updates Rajasthan weather rajasthan news in hindi state news Rajasthan News hindi state News in Hindi Rajasthan Weather News
Advertisment