UP Weather: यूपी में गर्मी और उमस का प्रकोप, इस दिन से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. धूप तेज है और मौसम चिपचिपा होने से परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. धूप तेज है और मौसम चिपचिपा होने से परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Heat Wave Alert

उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. मानसूनी बादल प्रदेश से दूर हो गए हैं, जिसके कारण धूप और चिपचिपी गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. 7, 8 और 9 सितंबर को प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे. यानी न तो भारी बारिश होगी और न ही बिजली गिरने का खतरा रहेगा. आसमान साफ या हल्के बादलों से घिरा रहेगा, लेकिन गर्म हवाएं और उमस लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी.

किन जिलों में ज्यादा उमस

Advertisment

रविवार (07 सितंबर) को मथुरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, औरेया, जालौन, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत कई जिलों में लोग पसीने से तरबतर रहेंगे. इन जगहों पर तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा.

लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद का हाल

राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. यहां लोगों को दिनभर उमस और गर्मी से जूझना पड़ेगा. नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम गर्म और परेशान करने वाला रहेगा. हालांकि 7 सितंबर को दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद और बागपत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 8 और 9 सितंबर को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

10 सितंबर से बदलेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर से पूर्वी यूपी में बारिश की शुरुआत होगी और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. यह दौर 3 से 4 दिन तक जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा. इससे किसानों को राहत मिलेगी और आम लोगों को भी उमस व गर्मी से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- UP: यहां महिलाएं खेत-खलिहान जाने से डर रहीं, न्यूड गैंग का है खौफ

यह भी पढ़ें- UP News: समोसे न लाना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने परिजनों को बुलाकर पिटवाया, देखें VIDEO

Uttar Pradesh Weather Report uttar pradesh weather Uttar Pradesh news hindi UP News Latest UP News in Hindi UP Weather Forecast Today UP Weather News
Advertisment