Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में बारिश मचा रही तबाही, 16 जिलों में अलर्ट, स्कूल भी हुए बंद

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जमकर हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है. यहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 19 जिलों में स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जमकर हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है. यहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 19 जिलों में स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan Heavy Rain Alert

राजस्थान में बारिश का तांडव Photograph: (Social)

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून का नया दौर शुरू होने के साथ ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में भीषण बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. मौसम विभाग ने सोमवार, 25 अगस्त को राज्य के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालात को देखते हुए 19 जिलों में स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है.

Advertisment

कई जिलों में भारी बरसात

पिछले 24 घंटों में नागौर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 173 मिमी बारिश दर्ज की गई. डेह में 137 मिमी, जायल में 112 मिमी, खींवसर में 99 मिमी, छोटी खाटू में 92 मिमी और बीकानेर के लूणकरणसर में 91 मिमी बरसात हुई. अजमेर शहर में 61 मिमी और नसीराबाद में 51 मिमी पानी बरसा. इसी तरह धौलपुर, दौसा, हनुमानगढ़, जोधपुर और सिरोही के कई हिस्सों में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई.

अब तक 91 लोगों की मौत

आपदा प्रबंधन विभाग के अ-नुसार, इस मानसून सीजन (15 जून से 24 अगस्त) के दौरान राज्य में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 44 लोग बहने या डूबने से और 24 लोग बिजली गिरने से मारे गए. इसके अलावा 51 लोग विभिन्न हादसों में घायल हुए हैं. सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, SDRF की 57 और NDRF की 7 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अब तक 792 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

बूंदी में बिगड़े हालात

बूंदी जिले में मूसलाधार बारिश ने गंभीर हालात पैदा कर दिए हैं. स्टेट हाईवे 34 का हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि हाईवे 24 का करीब एक किलोमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. खटकड़ से नैनवा मार्ग मेंज नदी के उफान में बह गया, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया. बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर और प्रयागराज से होकर गुजर रही है, जिसके चलते अगले तीन दिन राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Flood: राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Flood Rajasthan Rain Alert Rajasthan Rain Rain alert IMD Alert For Rain imd alert Rajasthan Weather News rajasthan news in hindi Rajasthan News hindi Rajasthan News state news state News in Hindi
Advertisment