Rajasthan Flood: राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से कोटा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सेना और एयरफोर्स को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से कोटा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सेना और एयरफोर्स को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. कोटा और सवाई माधोपुर इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालात से निपटने के लिए सेना को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एयरफोर्स का एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है.

जयपुर भी हुआ जलमग्न

Advertisment

जयपुर में भी हालात चिंताजनक हैं. शनिवार (23 अगस्त) सुबह से शुरू हुई बारिश 24 घंटे बाद भी थमी नहीं. शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. कई टू-व्हीलर पानी में डूब गए हैं. कोटा में बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना बारिश की गंभीरता को साफ दिखाती है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार (24 अगस्त) को देशभर के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में रेड अलर्ट, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट और उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 22 राज्यों में येलो अलर्ट है.

आपको बता दें कि बारिश का मुख्य कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन है. यह सिस्टम अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है. प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं, लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतनी होगी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में Rescue Team से भरा ट्रैक्टर पानी में पलटा


यह भी पढ़ें- Rajasthan Rain: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों में जलभराव से स्थिति खराब

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi flood news Rajasthan News Updates Rajasthan Flood
Advertisment