Rajasthan Flood: स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, जिले में सूरवाल डैम के अलावा पांच से ज्यादा बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिसकी वजह से करीब सौ गांव बुरी तरह प्रभावित हैं.
Sawai Madhopur Flood: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सूरवाल डैम के ओवरफ्लो होने से आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच शनिवार को बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब रेस्क्यू टीम को ले जा रहा एक ट्रैक्टर तेज बहाव में पलट गया. हादसे में कई जवान घायल हो गए.
ऐसे पलट गया ट्रैक्टर
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम लगातार प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम कर रही है. टीम को ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव और असंतुलन के कारण ट्रैक्टर पलट गया. अचानक हुई इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार जवान पानी में गिर गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस और बचावकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
पांच से ज्यादा बांध ओवरफ्लो
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, जिले में सूरवाल डैम के अलावा पांच से ज्यादा बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिसकी वजह से करीब सौ गांव बुरी तरह प्रभावित हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें जलमग्न हैं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.
कल भी हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी सवाई माधोपुर में बड़ा हादसा हुआ था. सूरवाल डैम क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य के दौरान नाव पलट गई थी, जिसमें कई लोग पानी में बह गए थे. हालांकि त्वरित कार्रवाई कर ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया. वहीं, एक अन्य घटना में एक कार तेज बहाव में बहती हुई नजर आई थी.
और बिगड़ सकते हैं हालात
लगातार हो रही इन घटनाओं से प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बचाव दलों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्य करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि तेज बारिश के चलते अभी हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है.
प्रशासन की लोगों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलमग्न रास्तों पर आवाजाही से बचें और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. फिलहाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Flood: सवाई माधोपुर में भारी बारिश का कहर, डूबने से 3 की मौत, पटरियों पर जल जमाव