/newsnation/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-sawai-madhopur-rain-2025-08-22-12-30-02.jpg)
Rajasthan Flood: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मानसरोवर बांध की वेस्टवेयर डाउन स्ट्रीम दीवार से पानी के दबाव के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 552 (NH-552) पर बनी उघाड़ पुलिया दोबारा टूट गई है. इसके चलते खंडार, सवाई माधोपुर और श्योपुर के बीच का सड़क संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है. इसके साथ ही ग्रामीणों, मरीजों और किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
18 दिन पहले ही हुई थी अस्थायी मरम्मत
यह वही पुलिया है जो 29 जुलाई को भी टूट गई थी, जिसके बाद मार्ग करीब 18 दिनों तक बंद रहा. उस समय प्रशासन ने तात्कालिक समाधान के रूप में अस्थायी मरम्मत कर सड़क को खोल दिया था। लेकिन अब, बारिश के दबाव में यह पुलिया फिर से धराशायी हो गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मरम्मत कार्य सिर्फ खानापूर्ति था और उसमें स्थायी समाधान की कोई योजना नहीं थी.
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की हालत भी खराब
भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की हालत भी खराब हो गई है. जल जमाव के चलते रेलवे स्टेशन परिसर पूरी तरह डूब चुका है. पटरियों पर भी जल जमाव के चलते रेल यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है. पटरियों पर तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. हालांकि लगातार पानी हटाने का काम चल रहा है.
राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात #Rajasthan#Rain#NewsUpdate@himaninaithani@Payodhi_Shashipic.twitter.com/BP5deMzCvb
— News Nation (@NewsNationTV) August 22, 2025
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, घटिया निर्माण सामग्री पर सवाल
ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिया की मरम्मत में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया. मिट्टी भरकर और औपचारिकता निभाकर काम पूरा कर दिया गया, जिससे मामूली जलदाब में ही पुलिया ढह गई.
मरीज, किसान और छात्र सब प्रभावित
इस पुलिया के दोबारा ढहने से गंभीर मरीजों, स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और फसलों को मंडी ले जाने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वैकल्पिक मार्ग या तो बहुत दूर हैं या बेहद खराब स्थिति में, जिससे दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.
#WATCH राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/l3vwwnNIZ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
स्थायी समाधान की मांग
क्षेत्रवासियों ने अब प्रशासन से स्थायी और मजबूत पुलिया के निर्माण की मांग तेज़ कर दी है. उनका कहना है कि हर बार बरसात के मौसम में संकट खड़ा हो जाता है, और प्रशासन सिर्फ मरम्मत का दिखावा कर देता है.
यदि समय रहते मजबूत पुलिया का निर्माण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह अनुपयोगी हो सकता है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से साड़ी की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान