Rajasthan Rain: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों में जलभराव से स्थिति खराब

Rajasthan Rain: राजस्थान के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राज्य के आठ जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जहां सेना और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

Rajasthan Rain: राजस्थान के कई जिलों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राज्य के आठ जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जहां सेना और एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan Rain update

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से आई बाढ़ Photograph: (ANI)

Rajasthan Rain: पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश का कहर जारी है. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते राज्य के आठ जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लाखों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में सेना की मदद ली जा रही है.

Advertisment

राजस्थान के आठ जिलों में बाढ़ का कहर

बताया जा रहा है कि राजस्थान के आठ जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिले कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी हैं. जहां बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इन जिलों में लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को उतारा गया है. वहीं भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर और बूंदी जिले के कई गांव का संपर्क जिलामुख्यालय से टूट गया है. सवाई माधोपुर जिले के 30 से ज़्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ के चलते राजस्थान को मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला राजमार्ग भी पानी में डूब गया है. भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में सेना को तैनात किया गया है. जिले में एक लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

NDRF के जवानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

बता दें कि सवाई माधोपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अलग-अलग इलाकों में लोग  बाढ़ में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. जहां शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, एनडीआरएफ की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाके में जा रही थी.

इसी दौरान सूरवाल और अजनोटी के पास सड़क पर बने गड्ढे में अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर एक गड्ढे में गिर गई. इस दौरान एक जवान ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखी बोट के नीचे दब गया. हालांकि जवान की जान बच गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन जवानों को हल्की-फुल्की चोटें आईं.

ये भी पढ़ें: J&K; Weather: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से उफान पर नदियां, कठुआ में नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें: पुतिन के बाद अब जेंलेंस्की भी आएंगे भारत, आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आ रहे दोनों नेता?

imd Heavy Rain Alert Rain alert Rajasthan Rain Alert rajasthan rains Rajasthan Rain
Advertisment