/newsnation/media/media_files/2025/08/24/jammu-kashmir-flood-2025-08-24-09-35-53.jpg)
जम्मू-कश्मीर में उफान पर नदियां Photograph: (ANI)
J&K Weather: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर से मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच खबर आई है कि कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खाद नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, भारी बारिश के चलते नदी उफान पर हैं. नदी के तेज बहाव के चलते रविवार को सहार खार नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया.
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उधमपुर समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उधर किश्तवाड़ में भी बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने केंद्र शासित राज्य में बादल फटने की आशंका जताई है.
#WATCH | Kathua, J&K: Bridge on the Sahar Khad river near the Jammu-Pathankot Highway has been damaged as the river flows in spate due to continuous rains in the region. pic.twitter.com/cenkrhmSvQ
— ANI (@ANI) August 24, 2025
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश के साथ बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने की आशंका है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
#WATCH | Jammu & Kashmir: Rain lashes parts of Udhampur district. The Indian Meteorological Department (IMD) has forecasted intermittent heavy to very heavy rainfall in the district. pic.twitter.com/MnFpikzmM8
— ANI (@ANI) August 24, 2025
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
भारी बारिश के चलते जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ के उपायुक्तों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नालों, नदी तटों, बाढ़-क्षेत्र या जलभराव वाले इलाकों के पास न जाएं. इसके साथ ही इमरजेंसी सप्लाई तैयार रखने और मौसम संबंधी सलाह का अपडेट लेने को कहा है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हर समय व्यक्तिगत और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और गैरजरूरी यात्रा से बचने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Fiji PM India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका का भारत दौरा, कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें: पुतिन के बाद अब जेंलेंस्की भी आएंगे भारत, आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आ रहे दोनों नेता?