/newsnation/media/media_files/2026/01/06/rajasthan-news-2026-01-06-13-00-32.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news (X))
Rajasthan News: जयपुर में 8 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक सेना दिवस परेड-2026 का आयोजित होने जा रहा है. इस उत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. ऐतिहासिक और भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. पिंक सिटी जयपुर पहली बार इतने बड़े स्तर पर सेना दिवस परेड की मेजबानी करने जा रहा है, जिससे शहर और प्रदेश दोनों को नेशनल लेवल पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है. आज इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.
मंगलवार को हुई बैठक
मंगलवार, 6 जनवरी, 2026 को जिला प्रशासन द्वारा एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर ने की. इस बैठक में व्यापार संघों, औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिला कलेक्टरों ने सभी वर्गों से अपील की है कि यह आयोजन केवल सेना या प्रशासन का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और नागरिकों का गौरवपूर्ण अवसर है, जिसमें आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, चौमूं में तनाव के एक हफ्ते बाद सरकार का बड़ा एक्शन
भारत की सेना शौर्य का प्रतीक- जिला कलेक्टर
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सेना दिवस परेड भारत की सैन्य परंपरा, अनुशासन और शौर्यता का प्रतीक है. जयपुर में होने वाली यह परेड न सिर्फ सेना की ताकत और तकनीकी क्षमता को दर्शाएगा बल्कि नौजवानों में भी देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने व्यापारिक और इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन से परेड के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग देने, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, अतिथि सत्कार और शहर की साज-सज्जा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है.
जयपुर में 8 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होने जा रही, सेना दिवस परेड–2026 के दिव्य, भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस संबंध में आयोजित समन्वय बैठक में, जिला कलक्टर ने व्यापार संघों, औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों तथा सामाजिक… pic.twitter.com/I4JyCn9kMq
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 6, 2026
8 दिनों के कार्यक्रम में होंगे कई आयोजन
इस मीटिंग में यह भी बताया गया है कि 8 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस प्रोग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इनमें सैन्य प्रदर्शन, सांस्कृतिक गतिविधियां और जनसहभागिता से जुड़े आयोजनों को भी शामिल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से मेहमान, सैन्य अधिकारी और पर्यटक जयपुर आ सकते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. मगर साथ ही इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि उनकी सुरक्षा और अनुभव अच्छा रहे.
अनुशासन और जागरूकता बनाए रखने की अपील
जयपुर जिला प्रशासन ने सभी वॉलंटियर्स और NGO से प्रार्थना की है कि वे भी इस आयोजन के दौरान जागरूकता, अनुशासन बनाए रखने, ट्रैफिक व्यवस्था में अपना सहयोग और नागरिक सुविधाओं के संचालन में सरकार का साथ दें. NGO और वॉलंटियर्स सफाई अभियान, हेल्प डेस्क और सूचना सेवा जैसे कार्यों में अपनी सहभागिता देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- AI से बदलेगा राजस्थान का डिजिटल इकोसिस्टम, डिजिफेस्ट 2026 में आयोजित एआई कॉन्फ्रेंस, शामिल होंगे CM
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us