AI से बदलेगा राजस्थान का डिजिटल इकोसिस्टम, डिजिफेस्ट 2026 में आयोजित एआई कॉन्फ्रेंस, शामिल होंगे CM

Rajasthan News: राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' के तीसरे एवं अंतिम दिन मंगलवार को, 'राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026' का आयोजन होगा.

Rajasthan News: राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' के तीसरे एवं अंतिम दिन मंगलवार को, 'राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026' का आयोजन होगा.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Rajasthan News (1)

Rajasthan News

Rajasthan News:  राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 आज आखिरी दिन मंगलवार को राजस्थान रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन किया जाएगा. इस साल कॉन्फ्रेंस की थीम “AI सबकी पहुंच में, सबके लिए” रखी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Advertisment

राजस्थान की AI/ML नीति पर चर्चा

कॉन्फ्रेंस में राजस्थान सरकार की AI/ML पॉलिसी 2026 पर विशेष चर्चा होगी. इसमें मुख्य रूप से AI आधारित नए पब्लिक प्लेटफॉर्म, उद्योगों को AI अपनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन और सरकारी सेवाओं में AI का अधिक उपयोग शामिल होंगे. सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों तक AI आधारित सेवाएं सरल और सुलभ तरीके से पहुंचे.

AI शिक्षा और प्रशिक्षण का विस्तार

कार्यक्रम में स्कूल, आईटी और विश्वविद्यालयों में AI शिक्षा को बढ़ावा देने की रणनीति भी सामने रखी जाएगी. इसके तहत  50,000 से अधिक युवाओं को AI प्रशिक्षण और 20,000 से अधिक सरकारी अधिकारियों को AI ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा, बूटकैंप, हैकेथॉन और इनोवेशन चैलेंज जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए AI इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. 

AI हैकाथॉन का समापन

कॉन्फ्रेंस के दौरान AI हैकाथॉन का समापन भी होगा. यह 36 घंटे लगातार चलने वाला इवेंट है. इसमें राजस्थान के स्टार्टअप और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कर्मी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. हैकाथॉन का उद्देश्य राजस्थान में तकनीकी नवाचार और AI इनोवेशन को बढ़ावा देना है. 

इतने प्रतिभागी हुए शामिल 

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के अंतर्गत हो रहे एआई हैकाथॉन में 400 प्रतिभागी भाग ले रहे है. इनमें स्टार्ट-अप्स से 30 टीमें एवं 120 प्रतिभागी तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से 70 टीमें एवं 280 प्रतिभागी शामिल हैं. हैकाथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये की घोषणा की जाएगी, जिससे नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर: उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, चौमूं में तनाव के एक हफ्ते बाद सरकार का बड़ा एक्शन

Rajasthan News rajasthan news in hindi Rajasthan News Updates
Advertisment