Rajasthan Neela Drum Case: नीले ड्रम में मृत मिले युवक के मामले में आया अपडेट, पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा

Rajasthan Neela Drum Case: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और पत्नी के कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan Neela Drum Case: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में मिली युवक की लाश मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और पत्नी के कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rajasthan Neela Drum case police arrested Victim wife and Her lover Khairthal-Tijara

Rajasthan Neela Drum Case (NN)

Rajasthan Neela Drum Case: राज्स्थान के खैरथल-तिजारा जिले में छत पर नीले ड्रम से बरामद हुए युवक के शव के मामल में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, रविवार को हंसराम का शव घर की छत पर एक नीले ड्रम में मिला था. जानकारी के अनुसार, शव मिलने के बाद से मृतक की पत्नी सुनीता और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे. 

Rajasthan Neela Drum Case: ईंट के भट्टे पर काम करता था मृतक 

Advertisment

बता दें, हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था. हंसराम पिछले डेढ़ महीने से किशनगढ़ बांस की आदर्श कॉलोनी में किराये पर रहता था. वह ईंट के भट्टे पर काम करता था.

ये भी पढ़ें- Jhalawar School Tragedy: झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 6 की मौत, शिक्षा मंत्री बोले- बहुत दुख है, हम मामले की जांच करेंगे

Rajasthan Neela Drum Case: मकान मालिक के बेटे के साथ बैठकर पीता था शराब

पुलिस का कहना है कि सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हो गई थी. अब उन्हें पकड़ लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक हंसराम को शराब की लत थी और वह अकसर जितेंद्र के साथ शराब पीता था. इस दौरान, दोनों के बीच अकसर विवाद होता था. 

Rajasthan Neela Drum Case: धारदार हथियार से किया गया था वार

पुलिस का कहना है कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद शव को नीले रंग के ड्रम में बंद करके रख दिया था. आरोपियों ने शव को गलाने के लिए नमक डाल दिया था. पड़ोसियों को जब छत पर पड़े नीले ड्रम से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव को बरामद किया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan History Book: राजस्थान सरकार ने बैन की 11वीं-12वीं की ये बुक, इतिहास की इस किताब को बताया जहर

Rajasthan Neela Drum Case: पुलिस ने शुरू कर दी मामले की जांच

पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब हत्या के पीछे संबंधों और पारिवारिक विवादों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में दोनों पायलट्स की मौत

Rajasthan News Rajasthan Police rajasthan crime news Rajasthan Crime
Advertisment